Site icon NewSuperBharat

इस बार नहीं होगा श्री कपालमोचन**श्री आदिबद्री मेले का आयोजन**डीसी ने जिला के श्रद्धालुओं से की जिला यमुनानगर में न जाने की अपील

झज्जर / 09 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त जितेंंद्र कुमार ने बताया कि जिला यमुनानगर के उपमंडल बिलासपुर में इस बार कार्तिक मास में लगाने वाले श्री कपालमोचन-श्री आदिबद्री मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसलिए जिला झज्जर से बिलासपुर में कोई भी नागरिक न जाएं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत श्री कपालमोचन-श्री आदिबद्री 2020 मेले का आयोजन न होने बारे निर्णय लिया गया है। इस मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न राज्यों से आते रहते हैं।  

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के द्वारा कोविड-19 को एक महामारी घोषित किया जा चुका है। जोकि एक संक्रमण का रोग है। इस बारे गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी दिशा निर्देशानुसार (एसओपी) की पालना में जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा श्री कपालमोचन-श्री आदिबद्री मेला वर्ष 2020 के संबंध में श्राइन बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों, विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों एवं अन्य संबंध पक्षों से विचार विमर्श उपरांत इस वर्ष मेले का आयोजन ना किए जाने का निर्णय लिया गया है।

उपायुक्त ने जिला झज्जर के सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस मेला में स्नान एवं पूजा अर्चना के लिए जिला यमुनानगर ना जाएं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।कैप्शन:श्री जितेंंद्र कुमार, उपायुक्त झज्जर।                     ——————

Exit mobile version