झज्जर, / 07 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा सत्र में प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान को लेकर लिए गए निर्णयों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सत्र में जनहित को सर्वोपरि रखते हुए विधेयक पारित किए हैं। भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक कौशिक ने जारी ब्यान में कहा कि हरियाणा सरकार ने पंखयतों में महिलाओं की आधी हिस्सेदारी तय करने के साथ ही राइट टू रिकॉल विधेयक पारित कर ग्रामीण मतदाताओं को सशक्त करने का उल्लेखनीय कदम उठाया है।
उन्होंने बीसी-ए वर्ग के लोगों को जो स्वयं को पिछड़ा महसूस करते थे, उन्हें 8 प्रतिशत आरक्षण देते हुए इस वर्ग के लोगों की नेतृत्व क्षमता बढ़ाने का काम किया है, ऐसे में आगामी पंचायती चुनाव में इस वर्ग का महत्व रहना ऐसा पहली बार होगा। कौशिक ने हरियाणा विधानसभा सत्र में हरियाणा संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक, हरियाणा नगरपालिका द्वितीय संशोधन विधेयक, हरियाणा नगर निगम द्वितीय संशोधन विधेयक, हरियाणा पंचायती राज द्वितीय संशोधन विधेयक, हरियाणा लोक वित्त उत्तरदायित्व संशोधन विधेयक, पंजाब भू राजस्व हरियाणा संशोधन विधेयक सहित हरियाणा विधि अधिकारी विनियोजन संशोधन विधेयक 2020 के पारित होने पर स्वागत किया है और कहा कि यह विधेयक प्रदेश के विकास में अहम रहेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में सुशासन से जन सेवा को समर्पित होते हुए एक वर्ष पूर्ण किया है और यह एक साल समाज के हर वर्ग के उत्थान को ध्यान में रखते हुए सामाजिक जिम्मेवारी भरा रहा है। कोरोना महामारी से बचाव के साथ ही विकासात्मक दृष्टिïकोण सरकार का रहा है।