November 23, 2024

डालसा की ओर से जरूरतमंदों को दिया जा रहा है रोजगार के लिए जरूरी सामान : अंकिता

0

झज्जर / 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के प्रांगण में कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में स्वरोजगार का मार्ग प्रशस्त करते हुए जरूरतमंद लोगों को सहयोग सामग्री प्रदान की गई।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अंकिता शर्मा ने सुखजीत कौर, रवीना व विनोद को जीवन यापन के लिए सहयोग सामग्री प्रदान की। इस विषय में जानकारी देते हुए डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने बताया कि सुखजीत कौर निवासी छावनी मौहल्ला ने कर्मजीत पीएलवी के माध्यम से डालसा से मदद मांगी।

उन्होंने बताया कि सुखजीत कौर जिनके पास तीन लडकियां व दो लड़कें है। उन पर छ: लोगों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि सुखजीत कौर चाय का काम करती है और उसे सुचारू रूप से चलाने के लिए डालसा से मदद मांगी।  डालसा सचिव ने बताया कि रवीना निवासी तामसपुरा ने कर्मजीत पीएलवी के माध्यम से डालसा से मदद मांगी। उन्होंने बताया कि रवीना के मॉ-बाप नहीं है उसके पास पांच साल की बेटी है। विनोद निवासी सीताराम गेट, झज्जर, कर्मजीत पीएलवी के मार्फत डालसा से मदद मांगी।

उन्होंने बताया कि विनोद एक गरीब परिवार से है और घर-घर जाकर अखबार बांटता है उस पर 5 लोगों की जिम्मेदारी है। डालसा व जेके लक्ष्मी सीमेंट झज्जर यूनिट राशि सक्सेना के सहयोग से सुखजीत कौर को अपना चाय का काम करने के लिए 50 किलोग्राम चीनी, 04 किलोग्राम चायपत्ती, नमकीन, कुरकुरे व फैन आदि उपलब्ध करवाए। वहीं रवीना को अपना काम शुरू करने के लिए बिन्दी, नेल-पॉलिस, लिपिस्टिक, हेयर बेंड व सीनरी आदि उपलब्ध करवाये। विनोद को अखबार बांटने के लिए साइकिल उपलब्ध करवायी। इस मौके पर जेके लक्ष्मी सीमेंट झज्जर यूनिट की तरफ से राशि सक्सेना व उनकी टीम मौजूद रही। 

कैप्शन: जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करते डालसा सचिव अंकिता शर्मा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *