December 23, 2024

आत्मनिर्भर भारत की ओर नेहरू युवा केंद्र निभाएगा अतुलनीय भूमिका ***एडीसी जगनिवास ने ली जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक***केंद्र की गतिविधियों में हिस्सा लेने से युवा नेतृत्व को मिलती है अलग पहचान

0

झज्जर / 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़           

  नेहरू युवा केंद्र आत्मनिर्भर भारत की ओर पूर्ण सजगता के साथ कदम बढ़ा रहा है। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में गठित युवा क्लब भारत सरकार की योजनाओं के क्रियांवयन में सहयोगी बन युवा शक्ति को सकारात्मक दृष्टिïकोण देने में अग्रणी बन रहे हैं जिसके लिए केंद्र की टीम बधाई की पात्र है। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने कही। वे लघु सचिवालय सभागार में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने केंद्र की वार्षिक कार्य योजना 2020-2021 पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस समयावधि में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समंवयक मधु चौधरी ने केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।  बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने कहा कि केंद्र की ओर से हर गांव में युवा क्लबों का गठन किया जाएगा ताकि गांव-गांव तक सरकार की विकासात्मक योजनाओं का प्रभावी तरीके से लाभ मिल सके। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढकऱ हिस्सा लें।

केंद्र की गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले युवा नेतृत्व को अलग पहचान मिलती है। साथ ही उनकी नेतृत्व क्षमता को भी बल मिलता है और राष्ट्रीयता की भावना विकसित होती है। उन्होंने बताया कि फोकस एरिया के तहत आत्मनिर्भर भारत युवा कौशल मानचित्रण व कौशल प्रदान, कोविड-19 के तहत जारी अभियान, प्राकृतिक आपदा जोखिम घटाने व रेस्पोंस टीम तैयार करना, युवाओं में खेलकूद से स्वस्थता एवं फिट इंडिया अभियान से युवाओं को जोडऩा, स्वच्छ गांव-हरित गांव अभियान और जन जागरण अभियान को जागरूकता मुहिम में शामिल  रहेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि युवा मंडल विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय दिवस एवं सप्ताह का आयोजन, जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन, सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार, देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से किया जाए।

उन्होंने शेड्यूल निर्धारित करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।  इस अवसर पर डीडीपीओ ललिता वर्मा, नेहरू युवा केंद्र से प्रतिनिधि शशि सहित अन्य समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यगण मौजूद रहे। 

कैप्शन : झज्जर में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक लेते एडीसी जगनिवास। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *