Site icon NewSuperBharat

जरूरतमंद के सहयोग में डालसा निभा रहा है जिम्मेवारी : अंकिता शर्मा

झज्जर / 21अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नियमित रूप से कोरोना वैश्विक महामारी से प्रभावित जरूरतमंद लोगों की मदद कर रह है। जरूरतमंद लोगों को उसके कार्यों के अनुरूप सामग्री प्रदान कर आर्थिक रूप से समाज की मुख्य धारा से जोड़े रखने का काम किया जा रहा है। यह बात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम अंकिता शर्मा ने कही। उन्होंने बताया कि सामाजिक मुहिम में जे.के.लक्ष्मी सीमेंट झज्जर यूनिट से राशि सक्सेना द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है। 

 झज्जर एडीआर सेंटर में सचिव अंकिता शर्मा ने सुदेश, उषा व कृष्ण कुमार को जीवन यापन के लिए सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि सुदेश निवासी बेरी ने नीता पीएलवी के माध्यम से डालसा से मदद मांगी। सुदेश अपने पति का साथ देने के लिए सिलाई का काम करना चाहती थी जिससे 5 लोगों के परिवार का जीवन यापन हो सके। इसी प्रकार उषा निवासी सरोला ने गजराज पीएलवी के माध्यम से डालसा से सहयोग लिया। उषा पर 4 लोगों की जिम्मेदारी है। कृष्ण कुमार निवासी कंहेटी ने कर्मजीत पीएलवी के माध्यम से मदद मांगी। वो अपनी सब्जी की रेहड़ी लगाना चाहता था ताकि 5 लोगों के परिवार का जीवन यापन हो सके।

डालसा व जेके लक्ष्मी सीमेंट झज्जर यूनिट राशि सक्सेना के सहयोग से सुदेश को अपना सिलाई का काम शुरू करने के लिए पेडल वाली सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई। वहीं उषा को अपना काम शुरू करने के लिए कप, छलनी व जूने उपलब्ध करवाए। कृष्ण कुमार को सब्जी की रेहड़ी चलाने के लिए सब्जियां व तराजू उपलब्ध करवाए गए।

कैप्शन: जरूरतमंद लोगों को जीवन यापन के लिए सहायता प्रदान करते डालसा सचिव अंकिता शर्मा, साथ हैं राशि सक्सेना। 

Exit mobile version