December 25, 2024

परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाना जरूरी: एडीसी *** एडीसी ने सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालय केप्रतिनिधियों की बैठक ली

0

झज्जर / 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

एडीसी जगनिवास ने कहा है कि जिला में प्रत्येक परिवार का परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाना जरूरी। बैठक में उपस्थित सभी सरकारी व गैर सरकार महाविद्यालय के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक छात्र-छात्रा जो महाविद्यालय में पढ़ रहा है उसके परिवार का परिवार पत्र अपडेट करवाना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उपस्थित सभी प्रनिधियों को निर्देश दिए कि संस्थान में पढऩे वाले छात्र ऐसा ना हो जिसकी फैमिली आईडी ना हो।  एडीसी जगनिवास ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आमजन को सरकारी सेवाओं का लाभ मिलेगा, ऐसे में सभी नागरिक अपना परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनवाने में आम जन को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला के सभी सीएससी सेंटर संचालकों को निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि अपने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में कोई अपडेट व नया परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) बनवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी में जाकर निशुल्क करवाएं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने एवं अपडेशन उपरांत जो फार्म दिया जाता है उस पर अपने हस्ताक्षर अवश्यक करें व सीएचसी, वीएलई को प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र का प्राथमिक उद्देश्य हरियाणा में सभी परिवारों का प्रमाणित, सत्यापित और विश्वसनीय डाटा तैयार करना है।

कैप्शन : लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालय की बैठक मेंं दिशा-निर्देश देते एडीसी जगनिवास।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *