Site icon NewSuperBharat

झज्जर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

कैप्शन : झज्जर में गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ण्वज फहराकर सैल्यूट करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, साथ हैं उपायुक्त जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल।


– प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहीद स्मारक पर पहुंच वीर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
– मुख्यातिथि ने संबोधन में कहा- संविधान में सभी को न्याय, स्वतंत्रता व समानता का दिया अधिकार

झज्जर / 26 जनवरी / राजन चब्बा

  72वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन झज्जर के जहांआरा बाग स्टेडियम में देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम के साथ गरिमामयी ढंग से हुआ। समारोह में हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने राष्टï्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। झज्जर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि ने समारोह में पहुंचने से पहले शहीद स्मारक पर पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित किए और वीर शहीदों की शहादत को नमन किया।

झज्जर में गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ण्वज फहराकर सैल्यूट करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, साथ हैं उपायुक्त जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल।


राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेने उपरांत मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने झज्जरवासियों के नाम अपना संदेश रखा। उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक नगर झज्जर में देश की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा फहराकर वे गर्व एवं हर्ष का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व के साथ देशभक्तों के त्याग, तप व बलिदान की लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। भारत के स्वाभिमान और स्वाधीनता के प्रतीक गणतन्त्र दिवस के इस पावन अवसर पर देश की आजादी एवं सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।


झज्जर में गणतंत्र दिवस समारोह में अपना संदेश देते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव।

उन्होंने कहा कि भारत की सम्प्रभुता के गौरवमयी 72 वें गणतंत्र दिवस के सुखद एहसास के लिए आज हम एकत्रित हुए हैं। लम्बे संघर्ष और रणबांकुरों के बलिदान के बाद मिली आजादी के उपरान्त 1950 में आज ही के दिन, भारत एक गणराज्य के तौर पर स्थापित हुआ था। इस दिन, देश ने अपना संविधान अपनाकर हमें सामाजिक, राजनीतिक तथा धाॢमक आजादी के अधिकार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाये गए संविधान से भारत के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार प्राप्त हुआ है।

झज्जर में गणतंत्र दिवस समारोह में युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, साथ हैं उपायुक्त जितेंद्र कुमार।


सामाजिक न्याय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में देश में जिस सजगता के साथ कोरोना से बचाव के कदम उठाए हैं वह सराहनीय हैं। देश में राष्ट्रहित की सोच के साथ केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहितकारी फैसलों को लागू करते हुए देश की एकता व अखंड़ता को बनाए रखने का संदेश निरंतर दिया जा रहा है। आज पूरी दुनिया भारत के गौरवमयी कदमों का स्वागत कर रही है और कोरोना वैक्सिन बनाकर देश ने आत्निर्भरता का प्रमाण दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की कुशल कार्यशैली की भी सराहना मुख्य मंच से की।

झज्जर में गणतंत्र दिवस समारोह में झज्जर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि को स्मृति स्वरूप उनके द्वारा फहराए गए राष्टï्रीय ध्वज का चित्र भेंटकर अभिनंदन किया।


झज्जर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि श्री यादव को स्मृति स्वरूप उनके द्वारा फहराए गए राष्टï्रीय ध्वज का चित्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री यादव ने उपायुक्त के साथ गैलेंट्री अवार्डी व युद्ध वीरांगनाओं सहित शुभ्र ज्योत्स्ना ताम्र पत्र प्राप्त विशिष्टï व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया।

झज्जर में गणतंत्र दिवस समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव को स्मृति चिह्नï भेंट करते उपायुक्त जितेंद्र कुमार।


इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा, एएसपी विक्रांत भूषण, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश संदीप कुमार दुग्गल, सिविल जज सिनियर डिविजन सौरभ कुमार, सीजेएम अंकिता शर्मा, एडीसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद डा.सुभिता ढाका, एसडीएम झज्जर शिखा, सीटीएम शिवजीत भारती, सीजेएम अंकिता शर्मा, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई जगबीर मलिक सहित भाजपा नेता डा.राकेश कुमार, सुनीता चौहान, पूर्व मंत्री कांता देवी, मनीष बंसल, मनीष नंबरदार, केशव सिंघल, सीमा दहिया, कमलेश अत्री, नगरपालिका चेयरपर्सन कविता नंदवानी, मयंक भारद्वाज व कप्तान बिरधाना सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

झज्जर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर अमर शहीदों को नमन करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव।
झज्जर में मार्च पास्ट में भागीदार बनते महिला पुलिस की टुकड़ी व एनसीसी सीनियर विंग की टुकड़ी।
झज्जर में मार्च पास्ट में भागीदार बनते महिला पुलिस की टुकड़ी व एनसीसी सीनियर विंग की टुकड़ी।


——————–








———————-

Exit mobile version