झज्जर / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसानों द्वारा पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 7 सितंबर तक कर दी है।
उपायुक्त ने बताया कि जो किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए है उनके लिए प्रदेश सरकार के पंजीकरण का एक मौका दिया है वे अपना पंजीकरण नजदीकी सीएससी या किसान स्वयं कृषि विभाग की वेबसाईट पर अपना पंजीकरण 7 सितंबर तक कर सकते है। उन्होंने किसानोंं का अहवाह्न किया है कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत अपनी फसल का पंजीकरण करवाकर प्रदेश सरकार की योजना का लाभ ले सकते है।
उन्होंने कहा कि किसान को पंजीकरण के समय अपनी फसल का सही ब्यौरा दें। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण कराते समय किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने नजदीकी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय मेंं संपर्क कर सकते हैं।