प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों के लिए खुला पोर्टल
झज्जर / 07 सितंबर / न्यू सुपर भारत
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। खेती को जोखिम मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। जिला झज्जर के ऋणी किसान 15 सितंबर तक खरीफ फसलों का बीमा करवा सकते हैं।
डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2023 के दौरान बोई गई फसल बाजरा, कपास, धान, मक्का का बीमा करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत ऋणी किसान 15 सितंबर तक बैंक के माध्यम से फसलों का बीमा करवा सकते हैं।
डी सी ने बताया कि सभी ऋणी किसान अपने-अपने संबंधित बैंक में जाकर अपनी फसलों का सही-सही ब्यौरा दर्ज करवाएं। उन्होंने जिलाभर के ऋणी किसानों का आह्वान किया है कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी खरीफ की फसलों का बीमा अवश्य करवाएं।