April 10, 2025

मल्टी स्टेट मॉक ड्रिल की तैयारियां समय पर पूरी करें अधिकारी : डी सी

0

झज्जर / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत

 डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आगामी 24 मार्च को भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा किए गए उपायों को परखने के लिए मेगा मॉक ड्रिल होगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (प्रचलन विभाग)दिशा-निर्देशानुसार मल्टी स्टेट लेवल मॉक ड्रिल में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के चार जिले शामिल होंगे। इनमें हरियाणा के चार जिले नामत:गुरूग्राम, झज्जर, सोनीपत और फरीदाबाद हैं। उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डी सी ने कहा कि मल्टी स्टेट लेवल मॉक ड्रिल आयोजित करने का उदेश्य प्रदेश और जिला स्तर पर तैयार की गई आपदा प्रबंधन योजना व एसओपी की समीक्षा करना है। आपदा के समय किस तरह सभी विभाग आपदा प्रबंधन योजना पर आपसी समन्वय व तालमेल से कार्य करते हैं। उन्होंने  कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा के समय लोगों को बचाने के लिए हमारा तंत्र कितना जल्दी रिस्पांस करता है तथा जिला स्तर पर मौजूद संसाधनों का किस प्रकार से प्रयोग किया जाता है। यह सब पहले ही व्यवहारिक रूप से तैयार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन योजना अच्छी तरह तैयार होने पर ही  ड्रिल में भी अच्छा कर पाएंगें।

भूकंप आपदा प्रबंधन को परखा जाएगा
कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि 24 मार्च को आयोजित हो रही मल्टी स्टेट मॉक ड्रिल भूकंप से आई आपदा से बचाव के उपायों को लेकर होगी।  भूकंप से पैदा हुई आपदा के समय हमें किस प्रकार से बचाव व राहत कार्यों को करना है, कौन-कौनसी मशीनरी, मेडिकल सुविधा और ट्रेंड मैनपावर की जरूरत होगी। संचार व्यवस्था स्थापित करना व अन्य मदद जल्द से जल्द प्रभावित क्षेत्रों में भेजना,  यह सब मॉक ड्रिल में परखा जाएगा।  

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को पहले से ही अपनी जिम्मेदारी का पता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला में इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर सतर्क एवं मजबूत होना चाहिए । उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान लोगों को सही सूचना मिलनी चाहिए। इसके लिए विभिन्न प्रकार के मीडिया का प्रयोग अच्छी तरह से करना है।

बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा,डीएमसी जगनिवास, एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार,सीटीएम परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल,डीआईपीआरओ सतीश कुमार सहित आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *