November 23, 2024

उमंग बाल गृह की 18 वर्ष आयु पूरी करने वाली बालिकाओं का विवाह कराएंगे अशोक गुप्ता

0

*झज्जर में डीसी जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक मेंं जताई सहमति

झज्जर / 4 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सीडब्लूसी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उमंग जगन्नाथ आश्रम सैक्टर 6 बहादुरगढ़ सहित अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया।

उपायुक्त जितेंद्र कुमार के प्रयास से परोपकारी भावना के साथ सामाजिक संगठन व पदाधिकारी हर पहलू पर सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में उमंग जगन्नाथ आश्रम सैक्टर 6 बहादुरगढ़ में रह रही बालिकाओं में जो 18 वर्ष से अधिक आयु की हो चुकी हैं उनकी शादी की व्यवस्था गणपति मंगलधाम ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक गुप्ता द्वारा करने की सहमति जताई है और उक्त बेटियों के विवाह का संपूर्ण खर्च श्री गुप्ता द्वारा वहन करने की पहल पर डीसी ने इसे अनुकरणीय कदम बताया है। इस व्यवस्था में बाल कल्याण समिति झज्जर मुख्य रूप से अपना सहयोग देगी और इस दौरान होने वाले सभी खर्च का वहन गणपति मंगलधाम ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। बैठक में बाल कल्याण समिति प्रतिनिधि वीना, सदस्य राजकुमार छिल्लर व खुशविंद्र ढिल्लो, जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश व जिला बाल संरक्षण अधिकारी लतिका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *