November 24, 2024

कोरोना वैक्सिनेशन का हुआ पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) :- डीसी जितेंद्र कुमार ***बोले- कोरोना से बचाव में वैक्सिनेशन होगी निर्धारित नियमानुसार *** सीएमओ डा. संजय दहिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघल में किया शुभारंभ- को.विन ऐप की मदद से किया गया पूर्वाभ्यास

0

झज्जर / 07 जनवरी / राजन चब्बा

कोरोना वैक्सिनेशन प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से क्रियांवित करने के लिए सरकार की ओर से वैक्सिनेशन का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) शुरू किया गया है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि साल 2021 का आगाज कोरोना से बचाव की दिशा में वैक्सिनेशन के माध्यम से हो रहा है और झज्जर जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सांझेदारी के साथ कोरोना वैक्सिनेशन करने में निर्धारित नियमानुसार आगे बढ़ेगा। 

उपायुक्त के मार्गदर्शन में झज्जर जिला में गुरूवार को सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघल में कोरोना वैक्सिनेशन के पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) का शुभारंभ किया। डा.दहिया ने बताया कि वैक्सिनेशन प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने व कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से 6 स्वास्थ्य संस्थाओं पर (नागरिक अस्पाताल बहादुरगढ़, पोलीक्लीनिक सैक्टर-9 बहादुरगढ़, सीएचसी डीघल, पीएचसी सिलानी, पीएचसी मातनहेल व अर्बन पीएचसी सीता राम गेट झज्जर) पर ड्राई रन आयोजित किया गया जोकि पूरी तरह से सफल रहा।  सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने बताया कि इस दौरान चिह्निïत लाभार्थियों को शामिल किया गया लेकिन उन्हें वास्तविक टीका नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जरूरी इंतजाम की समीक्षा की जा रही है और वास्तविक टीकाकरण शुरू करने से पहले किसी भी खामी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। 

को.विन ऐप की मदद से किया गया पूर्वाभ्यास : 

उप सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें को-विन सॉफ्टवेयर से लाभार्थियों की सूची मिली है। पूर्वाभ्यास को लेकर टीका देने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों को इन केंद्रों में बने विभिन्न कक्षों में नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया 6 संस्थाओं में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर ड्राई रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि ड्राई रन नागरिक अस्पाताल बहादुरगढ़, पोलीक्लीनिक सैक्टर-9 बहादुरगढ़, सीएचसी डीघल, पीएचसी सिलानी, पीएचसी मातनहेल व अर्बन पीएचसी सीता राम गेट झज्जर में किया गया। को.विन ऐप की मदद से सेंटर्स पर कोरोना वैक्सिनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया। 

कैप्शन : डीघल सीएचसी में कोविड वैक्सिनेशन प्रक्रिया का सीएमओ डा.संजय दहिया की मौजूदगी में हुआ ड्राई रन। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *