Site icon NewSuperBharat

नायब सूबेदार रविंद्र को दी राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई *** जिला प्रशासन की ओर से बीडीपीओ व डीएसपी ने पुष्प चक्र किए अर्पित।

झज्जर / 03 जनवरी / न्यू सुपर भारत न्यूज़ जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए साल्हावास गांव के नायब सूबेदार रविंद्र जाखड़ को रविवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जिला प्रशासन की ओर से बीडीपीओ साल्हावास निशा व डीएसपी नरेश कुमार सहित जेजेपी राष्टï्रीय अध्यक्ष डा.अजय चौटाला व भाजपा नेता डा.राकेश ने शहीद रविंद्र जाखड़ के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीद की शहादत को सलाम किया। शहीद रविंद्र की अंतिम यात्रा में अमर शहीद के जयकारों के साथ गणमान्य लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। बड़े पुत्र नितिन ने शहीद रविंद्र को मुखाग्नि दी। सेना व पुलिस टुकड़ी की ओर से शस्त्र झुका वीर शहीद रविंद्र को सलामी दी गई।  गांव साल्हावास में रविवार को देशभक्ति से सराबोर हो ग्रामीणों ने अमर शहीद रविंद्र जाखड़ की वीरता को नमन करते हुए देश सेवा के प्रति उनकी समर्पण भावना पर आभार जताया। बीडीपीओ निशा ने कहा कि झज्जर जिला वीरों की भूमि है और यहां के रणबांकुरों के साहस को पूरा देश सलाम करता है। आज देश की सीमाओं पर झज्जर जिला के वीर सैनिक योद्धा बन सजग प्रहरी की भूमिका निभा रहे हैं। शहीद रविंद्र ने पूरे साहस के साथ दुश्मनों का गोलीबारी के दौरान मुकाबला किया और शहादत दी, जिन पर आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से शहीद रविंद्र के पार्थिक शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए उनके अदम्य साहस को प्रेरणादायक बताया। गौरतलब है कि साल्हावास निवासी शहीद रविंद्र जाखड़ का जन्म जुलाई 1980 में हुआ था और 12वीं कक्षा उपरांत उन्होंने भारतीय सेना में भर्ती होते हुए देश सेवा को अपनाया। 16 ग्रेनेडियर में तैनात नायब सूबेदार रविंद्र कुमार 1998 में सेना में भर्ती हुए थे। दो रोज पूर्व पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में नायब सूबेदार रविंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के दौरान उन्होंने शहादत दी। वे अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी राजवंती, दो बेटे नितिन व कार्तिक को छोड़ गए हैं। ——————– कैप्शन : साल्हावास में शहीद रविंद्र के पार्थिक शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनकी बहादुरी को सलाम करती बीडीपीओ निशा।कैप्शन : हवाई फायर कर सेना के जवानों द्वारा शहीद रविंद्र को अंतिम विदाई दी गई।

Exit mobile version