November 21, 2024

एचटेट परीक्षा के मद्देनजर झज्जर जिला में नोडल अधिकारी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त *** सभी 17 परीक्षा केंद्रों पर रहेगी प्रशासन की पारखी नजर *** नकलरहित परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध।।

0

झज्जर, 29 दिसंबर / राजन चब्बा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के तत्वावधान में आयोजित होने वाली हरियाणा पात्रता परीक्षा (एचटेट)की सभी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता कर ली गई हैं। उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने झज्जर जिला में बने सभी 17 परीक्षा केंद्र अधीक्षकों, नोडल अधिकारियों व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए नकल रहित परीक्षा का संचालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हर परीक्षा केंद्र पर पूरी मोनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने को कहा है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए एडीसी जगनिवास ऑवर आल इंचार्ज रहेंगे।  जिलाधीश जितेंद्र कुमार द्वारा आगामी 2 व 3 जनवरी 2021 को होने वाली एचटेट परीक्षा के लिए बनाए गए 17 परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्टे्रट व नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए आदेश जारी किए हंै। जारी आदेश में झज्जर जिला मुख्यालय स्थित डीएच लारेंस वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रोहतक रोड झज्जर के लिए ड्यूटी मजिस्टे्रेट एसडीएम झज्जर शिखा व नोडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग से एक्सईन नरेंद्र कुमार, आरईडी स्कूल तलाव रोड झज्जर के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बेरी रमेश कुमार व नोडल अधिकारी सिंचाई विभाग के एक्सईन अजेंद्र सुहाग, एलए वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय दिल्ली रोड सैक्टर 9 झज्जर के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीएम बादली विशाल कुमार व नोडल अधिकारी मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईन सुरेश लाठर, एचआर ग्रीन फिल्ड विद्यालय बादली रोड झज्जर के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीदार बेरी आजाद सिंह व नोडल अधिकारी बीडीपीओ झज्जर रामफल, मॉडल स्कूल दिल्ली रोड झज्जर के लिए ड्यूटी मजिस्टे्रट जिला उद्यान अधिकारी रामस्वरूप पूनिया व नोडल अधिकारी तहसीलदार झज्जर नरेंद्र दलाल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झज्जर के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट एआरसीएस झज्जर सत्यावान व नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र सिंह, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन झज्जर के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार साल्हावास लच्छीराम व नोडल अधिकारी जनस्वास्थ्य विभाग से एक्सईन जितेंद्र हुड्डïा को लगाया गया है। आदेश में जिला म्यूनिशिपल कमिश्नर आशिमा सांगवान को ड्यूटी मजिस्टे्रट व जिला खाद्य पूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा को नोडल अधिकारी के रूप में रिजर्व में रखा गया है। बहादुरगढ़ में इन्हें किया ड्यूटी मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी नियुक्त :  जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने उपमंडल बहादुरगढ़ में हरदयाल पब्लिक स्कूल नजफगढ़ रोड के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईओ नगरपरिषद अत्तर सिंह व नोडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग से केएस पठानिया, एसआर सेंचुरी पब्लिक स्कूल दिल्ली रोहतक रोड ब्लाक एक के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा व नोडल अधिकारी डब्लूएस डिविजन से एक्सईन एमपी तंवर, एसआर सेंचुरी पब्लिक स्कूल दिल्ली रोहतक रोड ब्लाक दो के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बादली प्रभुदयाल व नोडल अधिकारी एचएसवीपी से ईओ सिद्धार्थ, सेंट सोलजर एमआर हाई स्कूल एनएच 9 रोहतक दिल्ली रोड के लिए ड्यूटी मजिस्टे्रट एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार व नोडल अधिकारी एचएसवीपी से एक्सईन संदीप, बाल विकास वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय झज्जर रोड के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट जनस्वास्थ्य विभाग से एक्सईन केके गिल व नोडल अधिकारी एचएसआईआईडीसी से वरिष्ठï मैनेजर राजीव, श्रीरामा भारती स्कूल सैनिक नगर नजदीक सैक्टर 6 के लिए ड्यूटी मजिस्टे्रट सीईओ जिला परिषद डा.सुभिता ढाका व नोडल अधिकारी तहसीलदार बहादुरगढ़ कनब सिंह, बीएसएम वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सैनिक नगर नजदीक सैक्टर 6 के लिए ड्यूटी मजिस्टे्रेट एआरसीएस बहादुरगढ़ प्रशांत कुमार व नोडल अधिकारी जनस्वास्थ्य विभाग झज्जर से एक्सईन प्रदीप कुमार, डीएवी सैंचुरी पब्लिक स्कूल सैक्टर 6 के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बहादुरगढ़ जगबीर सिंह व नोडल अधिकारी पशुपालन विभाग से उप निदेशक डा. मनीष डबास, मांउट व्यू वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय छारा बेरी रोड के लिए ड्यूटी मजिस्टे्रट आरटीए सचिव अशोक बंसल व नोडल अधिकारी डीटीपी मनमोहन तथा माडर्न वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय झज्जर रोड सैक्टर 2 के सामने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहायक लेबर कमीशनर वीपी हुड्डïा व नोडल अधिकारी डीईटीसी नरेंद्र कौशिक को लगाया गया है। वहीं बहादुरगढ़ के लिए रिजनल ऑफिसर एचपीसीबी संदीप को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व संयुक्त निदेशक डीआईसी संजीत कौर को नोडल अधिकारी के रूप में रिजर्व रखा गया है।  ————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *