झज्जर / 27 दिसंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने रविवार को बादली विधान सभा क्षेत्र के गांव गिजाड़ौद में युधनायक पृथ्वी सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। राजपूत रेजीमेंट के वीर यौद्घा पृथ्वी सिंह 1962 में भारत-चीन के बीच हुए युद्घ में शहीद हुए थे। भाजपा अध्यक्ष धनखड़ ने राजपूत रेजीमेंट के वीर योद्धा पृथ्वी सिंह की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि वीर युधनायकों का सम्मान हमारी गौरवशाली परंपरा है, जो युवा पीढ़ी को मां भारती की सेवा के लिए प्रेरित करती है। धनखड़ ने कहा कि झज्जर जिला वीरों की भूमि है, जिला के प्रत्येक गांव में वीर युधनायकों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, ये प्रतिमाएं हमारी आने वाली पीढिय़ों को हमारे योद्घाओं की वीर गाथाओं से अवगत कराती रहेंगी।
धनखड़ ने कहा कि वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक प्रदेश का विकास एवं पंचायत मंत्री रहते हुए उन्होंने हरियाणा के प्रत्येक गांव में वीर युधनायकों की प्रतिमा बनाने का नियम बनाया । इसके अतिरिक्त उन्होंनें प्रत्येक गांव में ग्राम गौरव पट्ïट बनवाएं। ग्राम गौरव पट्ïट पर उक्त गांव के वीर सैनिकोंं,खिलाडिय़ों, दानी सज्जनों व गांव का नाम अन्य क्षेत्र में रोशन करने वाले महापुरूषों के नाम अंकित करवाए। ग्राम गौरव पट्ïट पर गांव के महापुरूषों के नाम सामने आने से लोगों को अपने गांव के इतिहास को जानने और गौरवान्वित महसूस होने का अनुभव हुआ। इस नायाब पहल की
देशभर मेंं प्रशंसा हुई।
धनखड़ ने कहा कि हमारे सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों व सैनिकों की वीर गाथाएं पब्लिक के सामने आनी चाहिए। ग्राम गौरव पट्ïट भी इसी कड़ी की शुरूआत थी। उन्होंने शिक्षित युवाओं का आहवान किया कि आप अपने -अपने गांवों के महापुरूषों की जीवनी तैयार करें। इससे और नई वीर गाथाएं सामने आएंंगी तथा हमें अपने पूर्वजों के प्रति गौरव की अनुभूति करने का नया
अनुभव होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गिजाड़ौदवासियों का वीर योद्घा की प्रतिमा बनाने पर स्वागत किया।
इस अवसर पर कप्तान बिरधाना, सरपंच मुकेश कुमार, विनोद भटेड़ा,सतबीर, विनोद सुलौधा, विकास बाल्मीकी,इंद्र सिंह हुड्ïडा खाप प्रधान सहित ग्रामीण व आस-पास के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन: बादली विधान सभा क्षेत्र के गांव गिजाड़ौद में 1962 के युधनायक पृथ्वी सिंह की प्रतिमा का अनावरण करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़।