25 सितंबर को फोटोयुक्त मतदाता सूची 2020 का होगा अंतिम प्रकाशन: एसीईओ
*झज्जर में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयबीर आर्य ने की समीक्षात्मक बैठक **रोहतक, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, च.दादरी व झज्जर जिला के अधिकारी रहे मौजूद
झज्जर / 4 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
हरियाणा निर्वाचन आयोग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि 01.01.2020 को क्वालिफाइंग तिथि मानकर आगामी 25 सितंबर को प्रदेश भर में फोटोयुक्त मतदाता सूची 2020 का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। ऐसे में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी डाटा बेस प्रतिपूरक की अच्छी तरह से जांच करते हुए कार्यवाही अमल में लाएं। श्री आर्य ने शुक्रवार को झज्जर कैंप कार्यालय में जिला झज्जर, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रोहतक व रेवाड़ी जिला निर्वाचन अधिकारियों व उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ फोटो युक्त मतदाता सूची 2020 बारे समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में रेवाड़ी के डीसी यशेंद्र सिंह, रोहतक के डीसी कैप्टन मनोज कुमार व झज्जर के डीसी जितेंद्र कुमार ने अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी को विस्तार से मतदाता सूची अपडेट बारे जानकारी दी।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि प्रदेश भर में मतदाता सूचियों के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 चलाया गया जिसमें दावे व आपत्तियां प्राप्त की गई। सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही रोल आब्जर्रवर द्वारा एक जनवरी 2020 को क्वालिफाइंग तिथि मानते हुए दावे व आपत्तियों का निपटारा किया गया और सभी का निपटान करते हुए अब आगामी 25 सितंबर को फोटो युक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन करने का निर्णय आयोग की ओर से लिया गया है।
श्री आर्य ने जानकारी दी कि वर्ष 2021 का 01.01.2021 को अहर्ता तिथि मानकर प्रारंभिक प्रकाशन 16 नवंबर 2020 को किया जाएगा तथा 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक आमजन से दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया संपन्न होने उपरांत 15 जनवरी 2021 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 2021 किया जाएगा।
इस अवसर पर सीटीएम महेंद्रगढ़ लक्ष्मी नारायण, झज्जर सीटीएम प्रवीण कुमार, रोहतक सीटीएम सुरेंद्र सिंह, चरखी दादरी के सीटीएम सुरेश कुमार, निर्वाचन तहसीलदार झज्जर सुरेंद्र हुड्डा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।