Site icon NewSuperBharat

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों का अनुपालन करें नागरिक: डीसी *** डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा- कोरोना से दूरी बनाए रखने में सहयोगी बनें आमजन

जितेंद्र कुमार, डीसी झज्जर

झज्जर / 01 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

 डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बना हुआ है और मौसम में आए बदलाव के कारण स्वास्थ्य के प्रति आमजन को अधिक सुरक्षा बरतनी होगी। नागरिक कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क तथा उचित शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने बताया कि कोरोना दस वर्ष से छोटे बच्चों तथा 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए घातक है। ऐसे में नागरिक या जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं वे घरों से बाहर ना निकलें।

उन्होनें बताया कि हर नागरिक बार-बार अपने हाथों को साबुन इत्यादि से धोते रहें तथा फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें।डीसी जितेन्द्र कुमार ने आमजन से अपील की है कि हर नागरिक उचित नियमों का पालन करके कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन व सरकार की मदद करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए फिलहाल यही एकमात्र उपाय है कि हम सब अपना व्यवहार बदल कर अपने आप को सुरक्षित रखें। जब तक इसकी कोई दवाई नहीं बन जाती तब तक हमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी है। हमें समय-समय पर सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइन की पालना करनी है।

इसके अलावा अपने हाथों को सेनेटाइज करना, साबुन से हाथों को धोना, एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाए रखना, भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचना आदि छोटी-छोटी सावधानियां हैं, जिन्हें अपनाकर हम स्वयं को व दूसरों का कोरोना से बचाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गृह विभाग की दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।डीसी ने बताया कि अब सर्दी का मौसम है ऐसे में सभी को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होने बताया कि बहुत से लोग कोरोना को हलके में ले रहे हैं और वे न तो मास्क लगा रहे और न ही दूसरे उपायों व नियमोंं का पालन कर रहे। उन्होनें ऐसे लोगों से अनुरोध किया कि वे कोरोना को हलके में लेने की भूल कतई न करें।

उन्होनें कहा कि छोटी लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जब तक कोई दवाई नहीं आती है, तब तक फेस मास्क ही इससे बचाव का उपाय है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे बहुत अधिक भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। बाजारों में खरीदारी करते समय पूरी सावधानी बरतें। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। उन्होनें कहा कि हम सबको कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइन/हिदायतों का पालन करना चाहिए।

Exit mobile version