November 22, 2024

एसडीएम व एएसपी बेरी ने किया उपमंडल के नाकों का निरीक्षण- कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश

0

झज्जर / 25 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

किसान संगठनों द्वारा 26 नवंबर से दिल्ली चलो के आह्वïान पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए झज्जर जिला प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठाए गए हैं। उपायुक्त जितेंद्र कुमार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए बेरी के एसडीएम रविंद्र कुमार व एएसपी विक्रांत भूषण ने बेरी उपमंडल में लगाए गए नाकों का निरीक्षण किया और उपस्थित ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार व एएसपी विक्रांत भूषण ने निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को प्रेरित किया। उन्होंने गांवों में दौरा करते हुए आमजन को आगामी दो दिनों में बेवजह घर से बाहर न निकलने का आह्वïान किया। एसडीएम ने कहा कि झज्जर जिला दिल्ली की सीमा से सटा है और विभिन्न किसान संगठनों द्वारा दिल्ली चलो की अपील के मद्देनजर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग व सतर्क है। ऐसे में प्रशासन के सहयोगी बनते हुए लोग अनावश्यक रूप से आवागमन से बचें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *