November 22, 2024

कोरोना से दूरी बनाने में मास्क ही है सर्वोत्तम माध्यम : उपायुक्त***झज्जर जिला प्रशासन निरंतर कर रहा है लोगों को नियमों की पालना करने के लिए जागरूक***उपायुक्त जितेंद्र कुमार बोले- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

0

झज्जर/ 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव की दिशा में झज्जर जिला प्रशासन सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से कर रहा है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां सैंपलिंग को बढ़ाया गया है वहीं आमजन को कोरोना से बचाव के उपाय जन जागरूकता मुहिम के साथ बताए जा रहे हैं। 

कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने आमजन का आह्वïान किया है कि इस महामारी को हलके में लेने की गलती न करें और बचव की कोरोना से दूरी बनाने में सहायक है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, ऐसे में इस सिद्धांत पर चलते हुए मास्क का उपयोग करें और एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाकर कोरोना से दूरी बनाना संभव है।

उन्होंने हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि जिला में कोरोना से बचाव की दिशा में मास्क की उपयोगिता बेहद जरूरी है। उन्होंने जागरूक लोगों से आह्वïान किया कि हर व्यक्ति अपनी जेब से पांच से सात मास्क रखें तथा सजग नागरिक होने का परिचय देते हुए जिसके पास मास्क नही हैं उसे मास्क उपलब्ध कराते हुए मास्क पहनने के लिए पे्ररित करें।

यही कोरोना से बचाव का फिलहाल सर्वोत्तम साधन है। उन्होंने कहा कि सावधानी के साथ सतर्कता ही कोरोना से बचाव का सशक्त माध्यम है।  उपायुक्त ने कहा कि हमें मास्क पहनने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी को सदैव बनाकर रखना है। इसके प्रति थोड़ी भी लापरवाही न बरती जाए। झज्जर जिला प्रशासन की ओर से जहां लोगों को विभिन्न प्रचार माध्यमों से कोरोना से दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है वहीं प्रभावित लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की औषधि भी प्रदान की जा रही है

कैप्शन : श्री जितेंद्र कुमार, उपायुक्त झज्जर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *