Site icon NewSuperBharat

जल जीवन मिशन की प्रगति बेहतरीन: डीसी

**जल जीवन मिशन के 153 गांव के एस्टिमेट को दी उपायुक्त ने स्वीकृति
*** स्वच्छता पखवाड़ा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का कार्य सराहनीय

झज्जर / 15 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

जल जीवन मिशन के मामले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बेहतरीन कार्य कर रहा है। हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य को भी जल्द पूरा करने के लिए विभाग की ओर से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। यह बात उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कही। वे गुरूवार को कांफ्रेंस हाल में जिला जल एवं सीवरेज मिशन की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे। विभाग के अधीक्षण अभियंता जगबीर सिंह मलिक ने विस्तार से जानकारी दी।


उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत व लग्न के बूते मिशन के प्रथम चरण के लक्ष्य को जहां पूर्ण कर लिया गया है वहीं दूसरे चरण के 95 प्रतिशत गांव में एस्टिमेट निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाना टीम वर्क का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के लिए प्रस्तुत सभी 153 एस्टिमेट को स्वीकृत प्रदान करने की घोषणा की।

बैठक में समीक्षा व प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अधीक्षक अभियंता जगबीर सिंह मलिक ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रथम चरण के सभी 56 गांव में जहां टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य लगभग शुरू होने की स्थिति में है। वहीं दूसरे चरण के 153 गांव के एस्टिमेट पूर्ण कर दिए गए हैं जो अप्रूवल के लिए उपायुक्त कार्यालय और जन स्वास्थ्य अभियंत्रकी विभाग पंचकूला मुख्यालय भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एस्टिमेट निर्माण के लिए जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन का स्टॉफ जिला सलाहकार श्याम अहलावत के नेतृत्व में ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी की बैठकें आयोजित कर लोगों को जल जीवन मिशन के बारे जानकारी दी जा रही है। जल घर विस्तार व बूस्टर निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों को भूमि मुहैया कराने के लिए भी जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिले भर के ग्रामीण व शहरी जल घरों में सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है जिसमें विभाग की तकनीकी विंग व डब्ल्यूएसएसओ स्टॉफ सक्षम युवाओं के साथ मिलकर आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।


इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, डीडीपीओ लतिका वर्मा, विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार, केके गिल, कृषि विभाग के उप निदेशक डा.इंद्र सिंह, एईई नवीन गोयत, एसडीई सुरजीत मलिक व अनिल रोहिला आदि मौजूद रहे।


कैप्शन: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की बैठक में दिशा-निर्देश देते उपायुक्त जितेंद्र कुमार।

Exit mobile version