श्रद्धालु फेसबुक पेज से जुड़कर मंगला आरती में बनें भागीदार
– एसडीएम रविंद्र कुमार ने ली अधिकारियों की बैठक
– मां भीमेश्वरी देवी बेरीवाली लाइव फेसबुक पेज से जुडऩे की अपील
झज्जर / 15 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
झज्जर जिला में धार्मिक नगरी बेरी स्थित मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते नवरात्र मेले व पशु मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। यह आदेश उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने दिए। उपायुक्त ने श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर घर पर रहकर ही नवरात्र पर्व में पूजा अर्चना करने की अपील की है। कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए बेरी उपमंडल में एसडीएम रविंद्र कुमार ने भी बैठक लेकर नवरात्र पर्व में रखी जाने वाली सावधानियों की समीक्षा की।
बैठक में एसडीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि आश्विन माह में 17 से नवरात्र पर्व आरंभ हो रहे हैं, ऐसे में मां भीमेश्वरी देवी बेरी में लगने वाला नवरात्र मेला कोरोना महामारी के चलते नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि डिजीटल तकनीक के साथ अब श्रद्धालुगण घर पर ही इस बार मां भीमेश्वरी देवी बेरीवाली लाइव फेसबुक पेज से जुड़कर मंगला आरती में भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से नवरात्र पर्व में लोग बेरी मंदिर में न आकर घर पर ही रहकर पूजा अर्चना कर सकें इसके लिए फेसबुक पेज बनाया गया है। मां भीमेश्वरी देवी बेरीवाली लाइव फेसबुक पेज https://www.facebook.com/beriwalimaabhimeshwari/ नवरात्र पर्व के दौरान मंगला आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा और लोग अपने घर पर रहकर ही पूजा अर्चना अपने परिवार सहित कर सकते हैं।
एसडीएम ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान किसी भी रूप से ढिलाई नहीं बरती जाएगी और स्वास्थ्य मंत्रलय की ओर से निर्धारित एसओपी की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने स्पष्टï किया कि नवरात्र पर्व में बेरी में किसी को भी भंडारे अथवा लंगर, छबील आदि लगाने की अनुमति नहीं है। पर्व के दौरान तहेबाजारी पर भी प्रतिबंध रहेगा। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से अंदर व बाहर वाले देवी मंदिर को नियमित रूप से सेनेटाइज भी किया जाएगा। मंदिर में मंगला आरती केवल पूजारी द्वारा ही की जाएगी और अन्य कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं हो सकता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को फेसबुक लाइव से ही माता भीमेश्वरी देवी मंदिर की मंगला आरती में दर्शन कराए जाएंगे। बैठक से पूर्व एसडीएम ने एएसपी विक्रांत भूषण सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर का दौरा भी किया।
कैप्शन : बेरी में नवरात्र मेले के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते एसडीएम रविंद्र कुमार।
कैप्शन : मां भीमेश्वरी देवी बेरीवाली लाइव फेसबुक पेज