December 26, 2024

एक से 15 अक्टूबर तक जिला में मनेगा स्वच्छता पखवाड़ा: एडीसी

0

श्री जगनिवास अतिरिक्त उपायुक्त झज्जर

झज्जर / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

जिला झज्जर के ग्रामीण क्षेत्र में एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जिले के सभी खंडों के गांव में विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक दिन अलग-अलगगतिविधियां करवाई जाएंगी। ये जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने दी।            

अतिरिक्त उपायुक्त जग निवास ने बताया कि एक अक्टूबर को सामूहिक जागरूकता के तहत लोगों को पत्राचार व सोशल मीडिया के द्वारा जागरूक किया जाना है।  दो अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में प्रत्येक गांव में आमजन के सहयोग से श्रमदान गतिविधि के तहत प्लास्टिक कचरा इकठा करना व ग्राम सभा की मीटिंग करना। तीन अक्टूबर को सभी गांव में इकठा हुए प्लास्टिक कचरे में से रिसाइकल करके पीडब्ल्यूडी विभाग को सौपना। चार अक्टूबर को आमजन के सहयोग से गांव के सामूहिक स्थानों से प्लास्टिक कचरा इकठा करना। पांच अक्टूबर को ठोस कचरा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत के साथ मीटिंग करना व व्यक्तिगत कंपोस्ट पिट के लिए लोगों को जागरूक करना। छ अक्टूबर को तरल कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत लोगों को व्यक्तिगत व सामूहिक सोख्ता गड्ढा बारे जागरूक करना। सात अक्टूबर को स्वच्छता रैली कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों, अध्यापकों, ग्रामीणों, आंगनवाड़ी वर्करों,आशा वर्करों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से गीला व सूखा कचरे के निपटान बारे जागरूकता। आठ अक्टूबर को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बारे जागरूक करना आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में  तरल कचरा प्रबंधन बारे लोगों को जागरूक करना। 

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नौ अक्टूबर को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं आंगनवाड़ी वर्करों आशा वर्करों एएनएम व एनजीओ के सहयोग से ऑडियो प्लस को सफाई रखने वाले जागरूकता कार्यक्रम। 10 अक्टूबर को ठोस कचरा प्रबंधन,प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट बारे ग्राम सरपंच, ग्राम सचिव के साथ मीटिंग करना। 11 अक्टूबर को जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से ठोस कचरा व प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की सफल कहानी को अखबार के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाना। 12 अक्टूबर को स्वच्छता रथ कार्यक्रम के माध्यम से जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर ठोस कचरा व प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट बारे जागरूकता कार्यक्रम चलाना। 13 अक्टूबर को  स्कूलों के माध्यम से ठोस कचरा व प्लास्टिक वेस्ट बारे निबंध प्रतियोगिता करवाना। 14 अक्टूबर को आईईसी के तहत स्वच्छता जागरूकता सामग्री बांटने का कार्यक्रम व अंतिम दिन 15 अक्टूबर को स्कूल व आंगनवाड़ी के माध्यम से हेंड वासिंग डे मनाया जाएगा।     

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 के तहत सोसल डिस्टेंसिंग का पूर्णतय पालन करना है व आमजन को इस स्वच्छ्ता पखवाड़े के साथ साथ कोरोना महामारी के बारे में भी जागरूक करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *