बाजरे की खरीद के लिए नोडल अधिकारी व डयूटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य कमेटियां गठित
*उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
झज्जर / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में निर्धारित नियमों की पालना करते हुए एक अक्टूबर से झज्जर जिला में बाजरा खरीद प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिला में किसानों की सुविधा के लिए कुल 7 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। गौरतलब है कि 2150 रूपए प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद की जाएगी। बाजरे की खरीद प्रक्रिया को लेकर जिले के खरीद केंद्रों पर नोडल अधिकारियों व डयूटी मजिस्टे्रट सहित अन्य कमेटियों का गठन प्रशासनिक स्तर पर किया गया है।
उपायुक्त नेे बताया कि खरीद केंद्र छारा, मातनहेल, झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़, ढाकला व माजरा डी में बाजरे की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो किसान अपने बाजरे को लेकर खरीद केंद्र पर आएं तो उसके बाजरे की खरीद में कोई समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की कमेटियां गठित की है। जिला के सभी खरीद केंद्रों के ओवर ऑल इंचार्ज अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास रहेंगे। उन्होंने बताया कि गठित कमेटियों के आधार पर छारा खरीद केंद्र के लिए अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास नोडल आफिसर/ऑवरआल इंचार्ज होगें जबकि तहसीलदार बहादुरगढ़ कनब लाकड़ा को डयूटी मजिस्ट्रेट सहित शिकायत निवारण कमेटी/खरीद कमेटी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है और सुनील कुमार ओक्शन रिकार्डर, डा. देवराज सिंह एसएमएस, अजय बेनीवाल टीए व रामबीर उप निरीक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया है। मातनहेल खरीद केंद्र के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डा. सुभिता ढाका को नोडल आफिसर/ऑवरआल इंचार्ज बनाया गया है जबकि तहसीलदार झज्जर नरेंद्र दलाल को डयूटी मजिस्ट्रेट सहित शिकायत निवारण कमेटी/खरीद कमेटी का इंचार्ज नियुक्त किया है और विजय सहायक सचिव, डा. रमेश कुमार एसएमएस, सुरेंद्र जीके व शमशेर निरीक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी प्र्रकार झज्जर खरीद केंद्र के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.) झज्जर शिखा को नोडल आफिसर/ऑवरआल इंचार्ज होगें जबकि नायब तहसीलदार झज्जर ईश्वर सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट सहित शिकायत निवारण कमेटी/खरीद कमेटी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है और सविता सैनी सचिव, डा. जगजीत एसएमएस, जयप्रकाश प्रबंधक व गोरखनाथ उप निरीक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया है।
जारी आदेश के तहत उपायुक्त ने बताया कि बेरी खरीद केंद्र के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.) बेरी रविंद्र कुमार को नोडल आफिसर/ऑवरआल इंचार्ज जबकि नायब तहसीलदार बेरी रमेश कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट सहित शिकायत निवारण कमेटी/खरीद कमेटी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है और विरेंद्र आक्शन रिकार्डर, डा. फूल कुमार एपीपीओ, आशा रामदिया जेटीए व ईश्वर निरीक्षक को सदस्य नियुक्त किया है। बहादुरगढ़ खरीद केंद्र के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.) बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा को नोडल आफिसर/ऑवरआल इंचार्ज जबकि नायब तहसीलदार बहादुरगढ़ जगबीर को डयूटी मजिस्ट्रेट सहित शिकायत निवारण कमेटी/खरीद कमेटी का इंचार्ज नियुक्त किया है और अंजुबाला सहायक सचिव, डा. महाबीर मलिक एसएमएस, दीपक शर्मा प्रबंधक व अजय हुड्डा निरीक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया है। ढाकला खरीद केंद्र के लिए सीटीएम प्रवीन कुमार को नोडल आफिसर/ऑवरआल इंचार्ज होगें जबकि नायब तहसीलदार साल्हावास लक्ष्मी राम को डयूटी मजिस्ट्रेट सहित शिकायत निवारण कमेटी/खरीद कमेटी का इंचार्ज नियुक्त किया है और सुरेंद्र आक्शन रिकार्डर, डा. अनूप सिंह एसएमएस, जय प्रकाश प्रबंधक व परमजीत उप निरीक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया है। माजरा डी खरीद केंद्र के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.) बादली विशाल कुमार को नोडल आफिसर/ऑवरआल इंचार्ज होगें जबकि नायब तहसीलदार बादली प्रभु दयाल को डयूटी मजिस्ट्रेट सहित शिकायत निवारण कमेटी/खरीद कमेटी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है और अंजू कुमारी आक्शन रिकार्डर, डा. सुरेंद्र एसएमएस, राजहंस प्रबंधक व हरिओम उप निरीक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिला के सात खरीद केंद्रों पर आने वाले किसानों के लिए पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाने तथा कोविड-19 वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए उचित प्रबंधों बारे कमेटियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निरंतर हर परिस्थिति की मोनिटरिंग करते हुए नियमित रिपोर्ट दें।