झज्जर / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ज्योति रानी ने बताया की खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा के द्वारा राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं केे पदक विजेता/प्रतिभागी खिलाडियों को उनकी खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार तथा भीम पुरस्कार हेतू आवेदन पत्र दिनांक 15 अगस्त तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय जहांआरा बाग स्टेडियम झज्जर में आमंत्रित किये गये थे।
अब हरियाणा सरकार/खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा के द्वारा इन आवेदन पत्रों को जमा करवाने की तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। जिन खिलाडिय़ों ने किसी कारणवश निर्धारित समय अवधि में आवेदन जमा नहीं किए हैं, अब वे खिलाड़ी आवेदन पत्र 15 अक्टूबर तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। जिन खिलाडिय़ों ने पूर्व में भीम पुरस्कार तथा नकद पुरस्कार के आवेदन जमा कर दिए हैं, उन खिलाडिय़ों को अब नकद पुरस्कार का आवेदन पत्र जमा नहीं करवाना है। नकद पुरस्कार तथा भीम पुरस्कार के आवेदन पत्र का नमूना विभाग की वेबसाईट हरियाणास्पोर्टस.जीओवी.इन पर उपलब्ध है। अंतिम तिथि के बाद किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।