सरकार की जनहितकारी योजनाओं का हो रहा है प्रभावी ढंग से प्रचार
*कोरोना से बचाव सहित कृषि अध्यादेश के बारे में जागरूकता की मुहिम **सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग का जागरूकता वाहन दे रहा है गांवों में दस्तक
झज्जर / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला प्रशासन के तत्वावधान में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य के साथ जागरूकता वाहन प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका अदा की जा रही है। जारूकता वाहन झज्जर जिला के गांवों व शहरी क्षेत्र में दस्तक देते हुए लोगों को सरकार की ओर से क्रियांवित योजनाओं सहित कोरोना से बचाव व अन्य पहलुओं पर जागरूक कर रहा है।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक पी.सी. मीणा व उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कवर किया जा रहा है। जागरूकता वाहन में प्रचार मंडली द्वारा गांवों के सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है वहीं सरकार की ओर से कृषि अध्यादेश को लेकर भी जन-जन को उनके लाभ से अवगत कराया जा रहा है। किसानों को पराली न जलाने के लिए भी सजग किया जा रहा है और उन्हें पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में भी विस्तार से प्रचार मंडली द्वारा अवगत कराया जा रहा है।
झज्जर जिला में निरंतर गांवों व शहरी क्षेत्र के वार्डों में जागरूकता वाहन लोगों को सरकार की नीतियों के बारे में व सार्वजनिक मुद्दों के बारे में जागृत कर रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी में झज्जर जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देने के साथ ही फसल कटाई के दौरान किसानों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए पराली न जलाते का संकल्प भी दिलाया जा रहा है। सरकार की ओर से हाल ही में पारित किए गए कृषि अध्यादेश के बारे में भी किसानों को जानकारी दी जा रही है। मंगलवार को झज्जर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के जागरूकता वाहन ने गांव शेखुपुर, बाजीदपुर, सिकंदरपुर, कोट, बोडियो, जहांगीरपुर, पाहसौर, मोहम्मदपुर माजरा, बादली, दरियापुर व देवरखाना आदि गांवों में प्रचार करते हुए लोगों को जागरूक किया।