Site icon NewSuperBharat

चालक लाईसैंस के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

जितेंद्र कुमार, डीसी झज्जर

झज्जर / 25 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

भारतीय रैडक्रॉस सोसाइटी  हरियाणा राज्य शाखा के निर्देशन में चालक लाइसेंस आवेदकों को एक दिवसीय बेसिक फस्र्ट एड का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य था।  राज्यपाल एवं अध्यक्ष भारतीय रैडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्षता में 30 जून 2020 को आयोजित की गई बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ कि इस एक दिवसीय बेसिक फस्र्ट एड प्रशिक्षण को ऑनलाइन किया जाए ताकि चालक लाइसेंस अभ्यर्थियों को कार्यालय बार-बार न आना पड़े।

महासचिव भारतीय रैडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ डी.आर. शर्मा ने जानकारी दी है कि इस प्रक्रिया के लिए राज्य स्तर का सॉफ्टवेयर बनाया गया है, जिसमें चालक लाइसेंस अभ्यार्थी एक दिवसीय बेसिक फस्र्ट एड प्रशिक्षण ऑनलाइन लेने हेतु वेबसाइट हरियाणा रैडक्रास इन पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करेगा। उसके उपरांत आवेदन फार्म भरना होगा, ऑनलाइन फीस जमा करते हुए पंजीकरण कराएगा। अपनी सुविधानुसार प्रशिक्षण की तिथि व समय का चयन करेगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने उपरांत उसे ऑनलाइन प्रमाण-पत्र उपलब्ध हो जाएगा।

जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि उपायुक्त एवं अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में इस ऑनलाइन पंजीकरण प्रकिया का आरंभ शुक्रवार को किया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी अभ्यार्थी घर बैठे हरियाणारैडक्रास.इन पोर्टल पर जाकर अपना कोर्स कर सकता है। जिससे अभ्यार्थियों को कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने नहीं पडेगें। इसमें प्रशिक्षण के ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड़ रखे गए हैं, जो अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रशिक्षण के इच्छुक है वह ऑनलाइन चुने और जो ऑफलाइन के इच्छुक हैं वह ऑफलाइन पंजीकरण कराके अपने संबंधित उपमंडल में प्रशिक्षण लेने हेतु तिथि का चयन करके प्रशिक्षण कर सकते है।

Exit mobile version