Site icon NewSuperBharat

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों को दिया जा रहा है 10 हजार रूपए का लोन: डीसी

श्री जितेंद्र कुमार, उपायुक्त झज्जर

*योजना के तहत 7 प्रतिशत दर से दी जाएगी ब्याज सब्सिडी **समय पर राशि वापिस देने पर संबंधित व्यक्ति बनेगा 20 हजार रुपए लोन लेने का पात्र

झज्जर / 25 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़   

डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले लोगों को अपना रोजगार सुचारू रूप से चलाने के लिए 10 हजार रुपए का लोन बैंकों के माध्यम से दिलवाया जा रहा है। संबंधित व्यक्ति को यह राशि एक वर्ष में किश्तों के माध्यम से वापिस करनी है। अहम पहलू यह है कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी यानि कि लोन लेने वाले व्यक्ति को इस राशि पर ब्याज नही देना है। इतना ही नही अगर संबंधित व्यक्ति तय समय पर राशि वापिस कर देगा तो अगली बार वह 20 हजार रुपए का लोन लेने का पात्र बन जाएगा। 

डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले व्यक्तियों के प्रभावित हुए काम धंधों को दोबारा सुचारू रूप से चलाने हेतू आर्थिक मदद दी जा रही है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए वरदान साबित होने जा रही है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पहले दिन से ही सरकार का ये प्रयास रहा है कि गरीब की जितनी दिक्कतें कम कर सके उसको कम किया जाए और उसके लिए ही ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित नगर परिषद, नगर पालिका के अधिकारी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में अगर किसी रेहड़ी-फड़ी वाले को कोई दिक्कत आती है तो उसकी पूरी मदद करें।

Exit mobile version