जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा मौलिक कर्तव्य विषय पर एक वेबिनार का आयोजन
झज्जर / 24 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा मौलिक कर्तव्य विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने बताया कि वेबिनार का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर स्कूल के छात्र व छात्राओं के लिए किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी बी.पी. राणा, सुभाष चंद्र भारद्धाज, डिप्टी डीईओ, सुरेश बालयान जिला एस.एल.एल.एम कोऑर्डिनेटर के सहयोग से इस वेबिनार का आयोजन किया गया।
वेबिनार में विशेष वक्ता अंकिता शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रही जिन्होंने विद्यार्थियों को मौलिक कर्तव्यों के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। विभिन्न मौलिक कर्तव्य जैसे संविधान व उनके आदर्शो की पालना, राष्ट्र की सुरक्षा एवं सेवा करना, प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा व शिक्षा का अधिकार के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यार्थियों की शंकाओं का भी समाधान किया गया। स्कूलों की ओर से जोगिन्द्र धनखड़, सुनिता धनखड़ व नितिका धनखड़ व 67 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।