November 23, 2024

बाजरा खरीद प्रक्रिया एक अक्टूबर से होगी शुरू: उपायुक्त

0

झज्जर लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते उपायुक्त जितेंद्र कुमार

*उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने खरीद प्रक्रिया के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक ली **जिला में बनाए गए सात खरीद केंद्र **शेड्यूल अनुसार फोन पर सूचना मिलने के बाद ही पंजीकृत किसान पहुंचे खरीद केंद्र

झज्जर / 23 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में निर्धारित नियमों की पालना करते हुए आगामी एक अक्टूबर से झज्जर जिला में बाजरा खरीद प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिला में किसानों की सुविधा के लिए कुल 7 खरीद केंद्र बनाए गए हैं और हर खरीद केंद्र पर संबंधित एसडीएम सहित एचसीएस अधिकारी बतौर नोडल अधिकारी नियुक्त रहेंगे। यह जानकारी उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने दी। वे बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में बाजरा खरीद प्रक्रिया के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे। उपायुक्त ने खरीद एजेंसी सहित नोडल एजेंसी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि 2150 रूपए प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद की जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि सरकार की ओर से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किए गए पंजीकरण, पटवारियों द्वारा की गई ई-गिरदावरी तथा हरसेक से हुई सैटेलाइट गिरदावरी की रिपोर्ट के तहत वेरिफिकेशन करवाया गया है और इस बार उक्त वेरिफिकेशन रिपोर्ट के आधार पर ही खरीद केंद्रों पर फसलों की खरीद की जाएगी। उन्होंने स्पष्टï किया कि अवैध तरीके से फसल बेचने वालों पर प्रशासन पूरी निगरानी रख रहा है और यदि कोई व्यक्ति किसी भी रूप से निर्धारित मापदंडों से हटकर फसल खरीद केंद्रों पर लाता है तो जांच के आधार पर उस पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजीकृत किसानों को प्रशासन की ओर से निर्धारित शेड्यूल अनुसार ही उनकी फसल बेचने के लिए खरीद केंद्रों पर एक दिन पहले सूचना देकर बुलाया जाएगा तथा एसएमएस के माध्यम से भी उन्हें अवगत कराया जाएगा ताकि खरीद केंद्रों पर कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में निधा्ररित एसओपी की अनुपालना बनी रहे। उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन की ओर से ग्रिवेंस रिड्रेसल कमेटी का भी गठन किया जा रहा है जिसकी नोडल अधिकारी डीएफएससी मनीषा मेहरा रहेंगी।

उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने खरीद एजेंसी हैफेड व हरियाणा वेयर हाऊस कारपोरेशन के अधिकारियों को नियमित लिफ्टिंग सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने जिला के चारों एसडीएम को लिफ्टिंग उपरांत फिजिक्ल वेरिफिकेशन साप्ताहिक रूप से करने के आदेश भी दिए।

यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एसडीएम झज्जर शिखा, एसडीएम बादली विशाल कुमार, एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा, डीएफएससी मनीषा मेहरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

इन 7 स्थानों पर होगी बाजरे की खरीद :
खरीद केंद्र : खरीद एजेंसी

मातनहेल : हरियाणा वेयर हाऊस कारपोरेशन
झज्जर : हैफेड
ढाकला : हैफेड
बेरी : हरियाणा वेयर हाऊस कारपोरेशन
बहादुरगढ़ : हैफेड
छारा : हरियाणा वेयर हाऊस कारपोरेशन
माजरा दूबलधन : हैफेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *