November 23, 2024

जिले की सभी ग्राम पंचायतों को मिलेगा फ्री हाई स्पीड इंटरनेट: सुनिल कुमार

0

सोमवार 21 सितंबर को गांव ढऱाणा में योजना केशुभारंभ को लाईव देखते युवा।

*फाईबर केबल बिछाने का कार्य का काम पूरा

झज्जर / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़  

जिला प्रबंधक सीएससी सुनील कुमार ने बताया कि भारत सरकार की ई-ग्राम स्वराज योजना के तहत गांव के कोने-कोने तक तेज गति की इंटरनेट सुविधा पहुंचेगी। भारत सरकार की इस योजना के तहत जिला की सभी 249 ग्राम पंचातयतों में फाईबर केबल बिछाने तथा हार्डवेयर का कार्य  पूरा कर लिया गया है। अब जिले तक जिले में 138 ग्राम पंचायतें पूरी तरह वाईफाई हो चुकी है। प्रोजेक्ट की शुरूआत में कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से प्रत्येक गांव के सरकारी संस्थानो जैसे सरकारी स्कूल, अस्पताल, आगंनबाडी केन्द्र, ग्राम सचिवालय, डाकघर, पशु अस्पताल आदि को पूरे एक साल तक फ्री इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकारी भवनों को कनेक्शन मिलने के बाद कोई भी व्यक्ति मामूली चार्ज देकर नियमानुसार अपने घर पर इंटरनेट केनेक्शन ले सकेगा। गौरतलब है कि प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार के लिए इस परियोजना को सुभारंभ दिनांक 21 सितंबर को किया गया है। शहरो में जाने का झंझट होगा खत्म जिला प्रबंधक सीएससी ने बताया कि सरकारी संस्थानों के बाद हर घर में फाइबर तकनीक द्वारा इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाएं जाएगें। कोरोना काल में हर कार्य ऑनलाईन किए जा रहे है। इसलिए कोरोना काल में इंटरनेट की डिमांड बढ गई है परन्तु विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट सुविधा आमजन की पहुंच से दूर है। इसके चलते उन्हे आवेदन करने, सर्टिफिकेट बनवाने, बिल जमा करवाने तथा जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए शहरो में साइबर कैफे पर जाना पड रहा है। जहां लोगो की भारी भीड के चलते उन्हे अपने कार्य के लिए कई घटे इंतजार करना पडता है। लोगो की इस परेशानी को देखते हुए सरकार ने गांवो में सीएससी सेटंरो की संख्या में बढोतरी कर इसके माध्यम से हर घर पर फाइबर कनेक्शन देने की योजना बनाई है।

सरकारी संस्थानो को एक साल फ्री मिलेगा इंटरनेट उन्होंने बताया कि हर घर तक फाइबर योजना एक क्रांतिकारी कदम है। ग्रामीण सशक्तीकरण मे अहम भूमिका अदा करेगा। पहले फाइबर ग्राम पंचायत तक दिया जाना था, परन्तु अब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की पहल पर इसे गांव के प्रत्येक घर तक पहुचाने का निर्णय लिया गया है।

फाईबर बिछाने के कार्य का निरीक्षण करते जिला प्रबंधक सुनील कुमार

उन्होंने बताया कि सरकार की इस पहल से गांव की दशा-दिशा बदलेगी। इस परियोजना से इंटरनेट की उपलब्धता से घर पर ही लोगो को विभिन्न प्रकार की सुविधा प्राप्त होगी। कई तरह के ऑनलाईन काम लोग अपने घर से ही कर सकेंगे। इससे गांवो के अंतिम पायदान पर बैठा व्यक्ति भी देश दुनिया की खबरो के साथ-2 देश और राज्य की सरकार से सीधा संवाद कर सकता है। प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा हर ग्राम पंचायत मे वाईफाई सुविधा एंव इंटरनेट सुविधा पहुचाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सीएससी पूरी तरह से तत्पर है। ग्राम पंचायतो में आने वाले सभी सरकारी भवनो को एक साल तक फ्री इंटरनेट सेवा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *