February 23, 2025

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बाजरे पंजीकरण का 20 सितंबर तक ओर बाकी का 25 सितंबर तक ***पंजीकरण नही करवाने पर प्रदेश सरकार की कल्याकारी योजनाओं से वंचित रह सकते है किसान***सात दिनों के अन्दर-अन्दर अपने उचित दस्तावेज अपलोड कराएं किसान

0

झज्जर, 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ । 

उप निदेशक कृषि डा. इन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण अब बाजरे के लिए 20 सितंबर और बाकी फसलों के लिए 25 सितंबर तक  है। जो भी किसान पंजीकरण नही करवा सके है उनके लिए सुनहेरा अवसर है कि वे अपनी फसल का पंजीकरण करवा लें।

उन्होंने बताया कि अगर किसी किसान ने प्रदेश सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपनी फसल का पंजीकरण नही करवाया तो वह जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही ले सकता है।  उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमित जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा सीएससी केंद्रों से करवाया है उनमें से कुछ किसानों के दस्तावेज पूर्ण व त्रुटि होने के कारण बीमा कंपनी द्वारा उनकी बीमा पोलिसी को सत्यापित नही किया गया है।

वे किसान संबंधित सीएससी केंद्र पर जा कर आगामी सात दिनों के अन्दर अपने सभी दस्तावेज उचित प्रकार से अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपने दस्तावेज अपलोड नही कराए वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से वंचित रह सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *