November 23, 2024

दाखिले के लिए गांव-गांव जाकर किया जा रहा है अभिभावकों को प्रेरित: बलवान सिंह धनखड़

0

गांव छारा व भापड़ौदा के ग्रामीणों से रूबरू होते संस्थान की टीम

*आईटीआई में दाखिला हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर **संस्थान की टीम ने ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने के उपाय

झज्जर / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भापडौदा के जीआई इंचार्ज बलवान सिंह धनखड़ ने बताया कि औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में  दाखिला प्रक्रिया सात सितंबर से शुरू हो गयी है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 22 सितंबर है।  इसके लिए संस्थान की टीम गांव-गांव जाकर अभिभावकों को इस बारे प्रेरित कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्थान में चल रहे व्यवसायिक कोर्स विद्यार्थियों के लिए आत्मनिर्भर बनने व उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोगी है। 

जीआई इंचार्ज बलवान सिंह धनखड़ ने बताया कि संस्थान में 10 व्यवसायों में दाखिले किये जायेंगे जिनमे इलेक्ट्रीशियन, मशिनिस्ट, सिविंग टेक्नोलॉजी, फिटर, कारपेंटर, स्टैनो अंगे्रजी, कोपा, वेल्डर, टीपीईएस तथा वायरमैन कोर्स शामिल है।  दूसरे चरण में 22 सितंबर के बाद मेरिट के आधार पर कटऑफ लिस्ट जारी होगी। लिस्ट जारी होने पर उनको सीटें वितरित कर दी जाऐगी। वर्ग अनुदेशक अनूप कुमार व अप्रैटिंस अनुदेशक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चार ट्रेड की चार यूनिट को डीएसटी किया गया है। जिसमें इलैक्ट्रीशियन ट्रेड को विक्ट्री इलैक्ट्रीकल इंटरनेशनल, फिटर ट्रेड को स्लीक ब्रेक प्राईवेट लिमिटेड, वैल्डर ट्रेड को स्टील प्राईमर एण्ड गेलवेनाइजर तथा कारपेंटर ट्रेड को शुभम इंटीरियर के साथ डीएसटी किया गया है।    

इस बार दस्तावेज कि जांच भी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से होगी। इस बार दाखिले के लिए फीस ऑनलाइन जमा कि जाएगी। आईटीआई में दाखिले लेने वाले विधार्थियों के लिए विभाग कि ओर से विशेष नियम है कि आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। दाखिले हेतु प्रार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन सेवा मोबाइल नंबरो 7888490270-74 पर प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *