मनरेगा के माध्यम से हो रहे है विकास कार्य: डा.ढाका
*जिला विकास अभिकरण की सीईओ डा.सुभिता ढाका ने वितरित किए जोब कार्ड **गांव खखाना में मनाया रोजगार दिवस
झज्जर / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में जहां जरूरतमंद लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार प्रदान करते हुए आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है वहीं ग्रामीण विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। जिला विकास अभिकरण की सीईओ डा.सुभिता ढाका ने ये बात रोजगार दिवस के उपलक्ष्य में झज्जर उपमंडल के गांव खखाना में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों को जोब कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने इस अवसर पर गांव में एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण बारे भी ग्रामीणों को संदेश दिया। इस अवसर पर बीडीपीओ रामफल व ग्रामीण विकास अभिकरण से लेखा अधिकारी देवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
जिला विकास अभिकरण की सीईओ डा.सुभिता ढाका ने कहा कि ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में मनरेगा के तहत रोजगार सृजित करते हुए जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में जहां जरूरतमंद लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार प्रदान करते हुए आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है वहीं ग्रामीण विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है।
रोजगार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला विकास अभिकरण की सीईओ डा.सुभिता ढाका ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी की इस आपदा की स्थिति में मनरेगा रोजगार का सशक्त माध्यम बनकर सामने आया है। मनरेगा में जहां जरूरतमंद लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है वहीं ग्रामीण विकास कार्य भी समुचित ढंग से चल रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मनरेगा के तहत दिया जाए ताकि लोगों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का सीधे तौर पर लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीण विकास की दिशा में जरूरतमंद तक पहुंचाना ही लक्ष्य रखा गया है। जिला परिषद के तत्वावधान में होने वाले विकास कार्यों की वे स्वयं मोनिटरिंग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थानों को सशक्त करने की ओर सरकार पूर्णतया प्रयासरत है। जिला विकास अभिकरण की सीईओ ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे मनरेगा के विकास कार्यों का जायजा लेते हुए मनरेगा श्रमिकों से बातचीत भी की।