Site icon NewSuperBharat

डालसा की ओर से हर जरूरतमंद को मिलेगा सहयोग: अंकिता

विक्रम को ट्यूशन सेंटर व साईबर कैफे के लिए जरूरी सामान देते डालसा सचिव एवं सीजेएम अंकिता शर्मा

झज्जर / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के प्रांगण में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डालसा सचिव अंकिता शर्मा, जीतपाल प्रिंसिपल आईटीआई गुड्डा व नोडल ऑफिसर व राशि सक्सेना जेके लक्ष्मी सीमेंट झज्जर यूनिट उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने बताया कि विक्रम हरित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर में बतौर अप्रेंटिस आया था व अपना अप्रेंटिस प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा किया। अप्रेंटिस का कार्य करते समय उसके मन में विचार आया कि वह एक ट्यूशन सेंटर व साइबर कैफे का कार्य करना चाहता है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इस कार्य को करने के लिए डालसा सचिव अंकित शर्मा से मदद मांगी। इस विषय में जेके लक्ष्मी सीमेंट झज्जर यूनिट से सहयोग मांगा गया। राशि सक्सेना ने सहयोग प्रदान करने के लिए अपनी इच्छा प्रकट की। डालसा सचिव व जेके लक्ष्मी सीमेंट झज्जर यूनिट के सहयोग से विक्रम को कुर्सी, टेबल, लैपटॉप आदि दिए गए जिससे वह अपना काम शुरू कर पाए।

इस मौके पर उपस्थित जीतपाल प्रिंसिपल व नोडल ऑफिसर ने कहा कि विक्रम जैसे बच्चे अन्य बच्चों के लिए भी रोल मॉडल है तथा इस प्रकार की पहल से अन्य प्रशिक्षुओं को भी प्रेरणा मिलेगी। राशि सक्सेना ने कहा कि हमारे बच्चों में बहुत प्रतिभा है व जरूरत है इस प्रतिभा को निखारने के लिए बच्चों का साथ देने की। 

Exit mobile version