Site icon NewSuperBharat

पहली बार ई-राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन झज्जर व बहादुरगढ़ में होगा आयोजन 18 सितंबर को

श्रीमती अंकिता शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर

*जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश शर्मा द्वारा किया आठ बेंचों का गठन **डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने दी जानकारी

झज्जर / 15 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

हरियाणा में पहली बार ई-राष्ट्रीय लोक अदालत झज्जर व बहादुरगढ़ में 18 सितंबर को लगेगी। इसके लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा द्वारा 8 बेंचों का गठन किया गया है जिसमें पांच बेंच झज्जर में व तीन बेंच बहादुरगढ़ में लगाई गई हैं।  एक बेंच करीब 30 केसों की सुनवाई व्हाट्सएप, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एवं अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से वीडियो कॉल के जरिए करेगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर की सचिव एवं सीजेएम अंकिता शर्मा ने बताया कि इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है। सीजेएम ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के मार्गदर्शन में स्थानीय न्याय परिसर में लोक अदालत लगाई जाएगी इसमें आपसी सहमति से विवादित मामलो का निपटारा करवाया जाएगा। इसके लिए तमाम स्तरो पर जरूरी तैयारी की जा रही है। लोक अदालत की विशेषताएं यह होती है कि इसमें दोनों पक्षों की रजामंदी से मामले का निपटारा किया जाता है। 

Exit mobile version