December 22, 2024

नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर साइक्लोथॉन आज पहुंचेगी झज्जर : डीसी

0

झज्जर / 03 सितंबर / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने रविवार को  हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में निकाली जा रही नशा मुक्त हरियाणा साईकिल रैली (साइक्लोथॉन) की तैयारियों  को अंतिम रूप देने के लिए वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की  और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साईकिल रैली सोमवार 4  सितंबर को रोहतक के काहनौर गांव से जिला झज्जर के उपमंडल बेरी के गांव ढराणा से जिला झज्जर की सीमा में  प्रवेश करेगी। जिला में प्रवेश करने पर प्रशासन के साथ सामाजिक, धार्मिक  सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि ,युवा,खिलाड़ी ,छात्र यात्रा का स्वागत करेंगे।

डीसी ने बताया कि 04 सितम्बर सोमवार को साईकल मैराथन रोहतक जिले से  बेरी उपमण्डल के गांव ढराणा बेरी,जहाजगढ़ होते हुए खातीवास पहुंचेगी। शाम को साढ़े पांच बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन  संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास में  किया जाएगा। साईकल यात्रा का  रात्रि ठहराव खातीवास में होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  श्री मनोहरलाल की पहल पर  एक से 25 सितंबर तक नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर प्रदेश भर में साईकल मैराथन आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि साईकल मैराथन 05 सितम्बर को सुबह खातीवास से झज्जर आएगी। झज्जर में महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम से सुबह साईकल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

साईकल  मैराथन लघु सचिवालय, दिव्य शक्ति आश्रम, सिलानी,दादनपुर, माछरौली, कुलाना होते हुए जिला रेवाड़ी की सीमा में प्रवेश करेगी।डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में साइक्लोथॉन यात्रा रूट पर  जगह जगह जनभागीदारी के साथ जोरदार स्वागत किया जाएगा ।स्थानीय युवा,छात्र भी अपनी अपनी साईकल लेकर उस यात्रा में भागीदार बनेंगे।  इसका उदेश्य है कि नशा मुक्त हरियाणा का संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचे।  उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन में शामिल दल सदस्यों के साथ जिलावासी संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास में  4 सितंबर सोमवार  की सायं नशा मुक्ति थीम पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे। इस कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकार  प्रस्तुतियां देंगे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार 5 सितंबर की सुबह साढ़े छह बजे नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर  साइक्लोथॉन को महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।  उन्होंने लोक निर्माण विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, राजस्व,खेल, शहरी स्थानीय निकाय सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। जिला में साईकल यात्रा को सार्थक बनाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  वीसी में प्रशासनिक, पुलिस और संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *