मतदाता सूची तैयार कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
झज्जर / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव को लेकर वार्डों मेंं मतदाता सूची तैयार कराने के उद्देश्य से बेरी, झज्जर, बहादुरगढ़ और बादली के उपमंडल अधिकारी (ना.) को अपने अपने उपमंडलों का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने मंगलवार को यहां दी। वोटर लिस्ट तैयार कराने संबंधित कार्य पहली सिंतबर से लेकर 30 सितंबर तक पूरा किया जाएगा।
डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के वार्डों के परिसीमन की अंतिम सूची प्रकाशित की गई है,जिसमें वार्ड संख्या 39 पर गुरूग्राम वार्ड में जिला झज्जर को दर्शाया गया है। आयुक्त गुरुद्वारा चुनाव,हरियाणा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामों का पंजीकरण करने तथा मतदाता सूची तैयार करने के लिए गांव स्तर पर संबंधित पटवारी तथा शहरी स्तर पर शहरी स्थानीय निकाय इकाई के नगरपालिका व नगरपरिषद के बीआई को नियुक्त किया गया है।