शासन व्यवस्था को पारदर्शिता व जवाबदेही बना रहा ई- डैशबोर्ड : डीसी
झज्जर / 22 अगस्त / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में न्यूनतम सरकार-अधिकतम शासन के उद्देश्य से हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई ई-डैशबोर्ड प्रणाली आमजन से प्रतिक्रिया लेने और उन तक सेवाओं के पहुंचने पर निगरानी रखने में प्रभावी सिद्ध हो रही है। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार के प्रदर्शन की विस्तृत जानकारी आमजन को प्रदान की जा रही है। हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई इस व्यवस्था से सुशासन को एक नया आयाम मिला है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ‘न्यूनतम सरकार-अधिकतम शासन’ दृष्टिकोण प्रदेश में आदर्श बदलाव ले कर आया है।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने व लाभार्थियों से सीधा फीडबैक लेने की इस व्यवस्था से सुशासन को नया आयाम मिला है। उन्होंने बताया कि सीएम डैशबोर्ड शासन व्यवस्था को और अधिक पारदर्शिता व जवाबदेही बनाने के साथ-साथ सरकार के अंत्योदय के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि सुशासन में पारदर्शिता के लिए सीएम हरियाणा ई-डैशबोर्ड सरकार की एक सकारात्मक पहल है। ई-डैशबोर्ड के माध्यम से आम नागरिकों के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी साझा की जा रही है, जहां डेटा नियमित रूप से अद्यतन किए जाते हैं और सरकार को नागरिकों से प्रतिक्रिया मिलती है। डीसी ने बताया कि सरकार शासन, समावेश, सशक्तिकरण, कनेक्टिविटी, लाभ वितरण और कल्याण के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करके आमजन के जीवन में बदलाव ला रही है।