Site icon NewSuperBharat

आईटीआई भापडौदा में दाखिला हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर **दस व्यवसायों मेंं किए जाऐंगे दाखिले

श्री बलवान सिंह धनखड़, जीआई इंचार्ज आईटीआई भापडौदा

झज्जर / 11 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भापडौदा के जीआई इंचार्ज बलवान सिंह धनखड़ ने बताया कि औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में  दाखिला प्रक्रिया सात सितंबर से शुरू हो गयी है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 22 सितंबर है।  

जीआई इंचार्ज बलवान सिंह धनखड़ ने बताया कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने सभी संस्थानों को स्टार रेटिंग दी है। इस रेटिंग के माध्यम से आईटीआई में प्रवेश पाने के इच्छुक विधार्थियों को आईटीआई के बारे में पूर्ण जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि संस्थान में 10 व्यवसायों में दाखिले किये जायेंगे जिनमे इलेक्ट्रीशियन, मशिनिस्ट, सिविंग टेक्नोलॉजी, फिटर, कारपेंटर, स्टैनो अंग्रेजी, कोपा, वेल्डर, टीपीईएस तथा वायरमैन कोर्स शामिल है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पूरा होने पर आवेदनकर्ता के मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन आइडी और पासवर्ड जारी हो जायेंगे।  दूसरे चरण में 22 सितंबर के बाद मेरिट के आधार पर कटऑफ लिस्ट जारी होगी। लिस्ट जारी होने पर उनको सीटें वितरित कर दी जाऐगी। अभी लिस्ट का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है जल्द ही इसका शेड्यूल जारी हो जायेगा।  

वर्ग अनुदेशक अनूप कुमार व अप्रैटिंस अनुदेशक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चार ट्रेड की चार यूनिट को डीएसटी किया गया है। जिसमें इलैक्ट्रीशियन ट्रेड को विक्ट्री इलैक्ट्रीकल इंटरनेशनल, फिटर ट्रेड को स्लीक ब्रेक प्राईवेट लिमिटेड, वैल्डर ट्रेड को स्टील प्राईमर एण्ड गेलवेनाइजर तथा कारपेंटर ट्रेड को शुभम इंटीरियर के साथ डीएसटी किया गया है।    

इस बार दस्तावेज कि जांच भी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से होगी पहले दाखिले ऑनलाइन होते थे और फीस संस्थान में जमा कराई जाती थी। लेकिन इस बार फीस ऑनलाइन जमा कि जाएगी।  आईटीआई में दाखिले लेने वाले विधार्थियों के लिए विभाग कि ओर से विशेष नियम है कि आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। दाखिले हेतु प्रार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन सेवा मोबाइल नंबरो 7888490270-74 पर प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। 

Exit mobile version