December 27, 2024

पूर्व चैम्पियन खिलाडिय़ों के माध्यम से होगा खेलो इंडिया योजना का संचालन

0

पूर्व चैम्पियन खिलाडिय़ों के माध्यम से होगा खेलो इंडिया योजना का संचालन

झज्जर / 11 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ज्योति रानी मे बताया है कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया योजना के अन्र्तगत जमीनी स्तर पर खेलो के विकास एवं प्रोत्साहन की महत्वपूर्ण खेलों इंडिया लघु केन्द्र योजना प्रारम्भ की जा रही है।

इस योजना के अन्र्तगत पूरे देश में 1000 केन्द्र स्थापित किया जाने हैं। जमीनी स्तर पर खिलाडियों को प्रशिक्षित करने की इस महत्वपूर्ण योजना के अन्र्तगत इसका संचालन पूर्व चैम्पियन खिलाडियों के माध्यम से किया जायेगा।  जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस योजना में यह सूनिश्चित किया गया है कि पूर्व में चैम्पियन खिलाडियों को इस कार्य से कुछ आय प्राप्त हो सकें।

उन्होंने बताया कि 4 वर्ष की इस योजना में पूरे देश में 1000 खेल सैन्टर स्थापित किये जाने है। यह सैन्टर ओलम्पिक में खेले जाने वाले 14 खेलों में स्थापित किए जा सकते हैं खेल-आर्चरी, एथलैटिक्स, बाक्सिंग, बैडमिंटन, साईकलिंग, फैंसिंग, हाकी, जुडो, रोईंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टैनिस, वेट लिफ्टिंग व कुश्ती। फुटबाल व अन्य परम्परागत खेलों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है। लघु खेलों इंडिया केन्द्र योजना में पूर्व चैम्पियन खिलाडियों द्वारा नवोदित खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतू कुछ शुल्क भी पूर्व चैम्पियन खिलाडी प्रशिक्षु खिलाडियों से प्राप्त कर सकते हैं।  उन्होंने बताया कि चयनित खेलों इंडिया केन्द्रों का भारत सरकार द्वारा 4 वर्ष के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि 4 वर्षो के पश्चात पूर्व चैम्पियन खिलाडियों की पहचान स्थापित प्रशिक्षक के रूप में होने से वह स्वयं के संशाधनों से अपने केन्द्र का संचालन भविष्य में निरंतर कर सकेगें। चयनित खेलो इंडिया केन्द्र को भारत सरकार द्वारा एक मुश्त राशि 5.00 लाख रूपये खेल मैदान के रखरखाव, खेल उपकरण, खेल किट आदि के लिये उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला से कोई भी संस्था जिसने पिछले 5 वर्षों में खेलों को बढ़ावा देने का कार्य किया है या कोई राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय पूर्व चैम्पियन खिलाडी इन केन्द्रों के लिए अपना प्रस्ताव भेज सकता है। भारत सरकार द्वारा भेजे गए निर्धारित प्रोफार्मा जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय जहांआरा बाग स्टेडियम झज्जर से प्राप्त करके उसको भरकर शीघ्र अतिशीघ्र जमा करवाएं ताकि आवेदन पत्र खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा को सिफारिश हेतू भेजे जा सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *