किसानों के स्वावलंबन में सहायक बन रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना :डीसी
झज्जर / 27 जुलाई / न्यू सुपर भारत
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि लघु व सीमांत किसानों के आर्थिक सहयोग स्वरूप केंद्र सरकार की ओर से लागू प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों को स्वावलंबी बनाने के साथ उनका सम्मान बढ़ा रही है। गुरूवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिला के 65 हजार 399 किसानों को योजना का लाभ प्रदान करते हुए बटन दबाकर दो हजार रुपए के रूपए में सम्मान निधि की 14 वीं किश्त जारी की है,जिससे किसानों में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि पात्र किसानों को योजना का लाभ प्रभावी ढंग से मुहैया कराने में हरियाणा सरकार का कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सुगमता के साथ प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि गुरूवार को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देशभर के किसानों को 14 वीं किश्त का लाभ प्रदान किया,साथ ही किसान स्मृद्धि केंद्रों का भी शुभारंभ करते हुए किसानों को तोहफा दिया।
डीसी ने बताया कि केंद्र सरकार की किसान हित की इस योजना के लाभार्थियों के खाते में 14 वीं किश्त के रूप में जिलाभर के चिंहित किसानों के खाते में 13 करोड़ 7 लाख 98 हजार रूपए की राशि स्थानांतरित हुई। इस दौरान लाइव वेबकास्ट के साथ झज्जर जिला के किसानों ने प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुना और सरकार की योजना को लाभकारी बताया।
खाद्यान के मामले में आत्मनिर्भर हंै हम : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और देश में लगभग 65 प्रतिशत आबादी कृषि व कृषि से सम्बन्धित कार्यों पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि कृषि व किसानों के कारण ही भारत आज खाद्यान में आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ हर वर्ग का भी पेट भर रहा है। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी 2019 को देश के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि का शुभारम्भ किसानों के हितों को सुरक्षित रखने की दिशा में किया था। इस योजना के तहत साल में तीन बार 2000-2000 रुपए की राशि किसानों के खातों में डाली जा रही है,जिससे किसानों वर्ग लाभांवित हो रहा है।
झज्जर जिला में 65 हजार 399 किसान हुए लाभान्वित : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुरूप जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से जिला झज्जर में 65 हजार 399 किसानों के खाते में 13 करोड़ 7 लाख 98 हजार रुपए की राशि भेजी गई है। यह योजना लघु व सीमान्त किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को पहले अपनी खेत में प्रयुक्त होने वाले खाद व बीज खरीद के लिए या तो किसी साहूकार से ब्याज पर पैसा लेना पड़ता था या दुकानदार से कृषि हेतु सामान उधार लेना पड़ता था लेकिन योजना के लागू होने के बाद से किसानों का आर्थिक स्तर मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला झज्जर में किसानों की सुविधा के लिए 175 किसान स्मृद्धि केंद्रों पर खाद,बीज सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसान की तरक्की की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है।