December 27, 2024

आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा में दाखिला हेतू ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर

0

झज्जर / 10 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

प्रधानाचार्य जीतपाल राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढ़ा ने बताया कि कॉलेज के बाद अब औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी दाखिला प्रक्रिया सात सितंबर से शुरू हो गयी है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 22 सितंबर है।  

प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन आवेदन पूरा होने पर आवेदनकर्ता के मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन आइडी और पासवर्ड जारी हो जायेंगे।  दूसरे चरण में 22 सितंबर के बाद मेरिट के आधार पर कटऑफ लिस्ट जारी होगी। लिस्ट जारी होने पर उनको सीटे वितरित कर दी जाऐगी। अभी लिस्ट का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है जल्द ही इसका शेड्यूल जारी हो जायेगा।  इस बार दस्तावेज कि जांच भी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से होगी पहले दाखिले ऑनलाइन होते थे और फीस संस्थान में जमा कराई जाती थी। लेकिन इस बार फीस ऑनलाइन जमा कि जाएगी।  आईटीआई में दाखिले लेने वाले विधार्थियों के लिए विभाग कि ओर से विशेष नियम है कि आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।  दाखिले हेतु प्रार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन सेवा मोबाइल नंबरो 7888490270-74 पर प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।  कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग ने सभी संस्थानों को स्टार रेटिंग दी है। इस रेटिंग के माध्यम से आईटीआई में प्रवेश पाने के इच्छुक विधार्थियों को आईटीआई के बारे में पूर्ण जानकारी मिल सकेगी। 

इस संस्थान में 15 व्यवसायों में दाखिले किये जायेंगे जिनमे इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक ट्रेक्टर, सिविंग टेक्नोलॉजी ,फिटर सहित कई कोर्स शामिल है। प्रधानाचार्य जीतपाल ने बताया आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा में सिविंग टेक्नोलॉजी व्यवसाय का डीएसटी यूनीपल्र्स प्राईवेट लिमिटेड के साथ किया गया है। डीएसटी ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनी को अपनी ट्रेनिंग का आधा समय प्रैक्टिकल के लिए उधोग में जाना होगा एवं बेसिक ट्रेनिंग के लिए आईटीआई में ही ट्रेनिंग दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *