Site icon NewSuperBharat

वैध की जाने वाली कॉलोनियों की रिपोर्ट तैयार कर भिजवाएं अधिकारी: डीसी

झज्जर / 12 जुलाई / न्यू सुपर भारत

 डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से जिला में नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र से बाहर लगभग 17 अनाधिकृत कालोनियों को वैध किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग इससे संबंधित फाइनल रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भिजवाएं ताकि सरकार की ओर से आगामी कार्यवाही की जा सके। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह बुधवार  को लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी की बैठक ले रहे थे।

बैठक में जिला भर के  नगरपालिका क्षेत्रों की सीमा से बाहर 19 कालोनी कमेटी के समक्ष रखी गई,जिसमें लगभग 17 अवैध कॉलोनियों को वैध करने का ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है,जबकि दो कालोनी पैरामीटर पूरा ना होने के कारण रद्द की गई हैं। उन्होंने जिला नगर योजनाकार विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों के वैध होने से वहां रहने वाले लोगों को बिजली, पानी, सीवरेज, सडक़ सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने इस अवसर पर वैध की जानी वाली कालोनियों की ड्राफ्ट सूची का अवलोकन भी किया। डीटीपी जेपी खासा ने बताया कि अनाधिकृत कालोनियों को वैध करने के लिए निर्धारित पैरामीटर के हिसाब से एक-एक क्षेत्र की जांच की गई है। इस मौके पर तहसीलदार बादली शिखा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version