‘टाबर उत्सव’ में युवा मूर्ति शिल्पकारों संग सीख रहे मूर्तिकला के हुनर : डीसी
झज्जर / 25 जून / न्यू सुपर भारत
स्थानीय शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल स्तर के 5वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 30 जून तक आयोजित किए जा रहे 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर ‘टाबर उत्सव-2023’ में युवा मूर्ति शिल्पकारों संग मूर्तिकला के हुनर सीख रहे हैं। ‘यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि टाबर उत्सव-2023’ के तहत विद्यार्थियों को आधुनिक मूर्तिशिल्प क्ले मॉडलिंग, रिलिफ एवं 3डी स्कल्पचर आर्ट में हरियाणा संस्कृति पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
डीसी ने बताया कि टाबर उत्सव अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर, महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल, शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अंशज सिंह के मार्गदर्शन में कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) हृदय प्रकाश कौशल की देखरेख में किया जा रहा है।
इस ग्रीष्मकालीन शिविर ‘टाबर उत्सव’ का उद्देश्य हरियाणा राज्य के होनहार छात्र-छात्राओं को मूर्ति शिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने व राज्य में लुप्त हो रही मूर्तिकला के संरक्षण को बढ़ावा देना है।