April 27, 2025

आपदा के समय सेना की मदद अहम : डीसी

0

झज्जर / 23 जून / न्यू सुपर भारत

लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में शुक्रवार को आगामी मानसूून सीजन को लेकर प्रशासन व सेना कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में हिसार मिल्ट्री स्टेशन से कर्नल विवेक अहलावत विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में सेना और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल ा होना जरूरी है,जिसके चलते सेना की जरूरत पडऩे पर सहायता ली जा सकती है।

डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि जिलाभर में आगामी मानसून सीजन को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जरूरी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। उन्होंने जलभराव संभावित क्षेत्र में बचाव एवं राहत के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारी पिछले अनुभवों के आधार पर आपदा प्र्रबंधन से जुड़े मामलों में समय रहते तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसके लिए सिंचाई एवं जलसंसाधन,जनस्वास्थ्य,शहरी स्थानीय निकाय सहित संबंधित विभागों द्वारा संभावित क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी रूप से कार्य किए जा रहे हैं।

 किसी आपदा में सेना से सहायता की जरूरत पडती है,तो समय रहते सहयोग लिया जाएगा। डीसी ने कहा कि  जिला में मानूसन सीजन के दौरान बाढ़ से बचाव के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इस बीच उन्होंने यूनिट अधिकारियों को सरकार द्वारा सैनिक और पूर्व सैनिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर विस्तृत चर्चा की।
डीसी ने कहा कि झज्जर जिला सैनिकों की भूमि है और यहां के अंसख्य सैनिक और सैन्य अधिकारी देश की सरहदों पर भारत मां की सेवा कर रहे हैं।

 बैठक के दौरान कर्नल विवेक अहलावत ने कहा कि इससे सेना से जुड़े कार्यो के साथ-साथ सैनिकों व भूतभूर्व सैनिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कर्नल अहवालत ने सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सेना द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी भी डीसी के साथ सांझा की। कर्नल ने कहा कि मानूसन या किसी अन्य आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य के लिए सेना की यूनिट  जिला प्रशासन की सहायता के लिए पूरी तरह मुस्तैदी से तैयार है। इस अवसर पर सीटीएम परवेश कादियान के अलावा सेना के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *