गुभाना-माजरी गांवों के ग्रामीणों को अगले सप्ताह से मिलेगी 24 घन्टे बिजली आपूर्ति

झज्जर / 22 जून / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर शुरू किए गए सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा उदय कार्यक्रम में गुरुवार को बादली उपमंडल के गांव माजरी में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिले का तीसरा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम विशाल कुमार ने ग्रामीणों से संवाद किया। गांव पहुँचने ग्रामीणों ने एसडीएम विशाल कुमार,सीटीएम परवेश कादियान, डीएसपी अरविंद कुमार,डीआरओ प्रमोद चहल सहित अन्य अधिकारियों का पगड़ी पहनाकर का स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने 118 शिकायतें सुनकर अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया।
एसडीएम विशाल कुमार ने गांव गुभाना व माजरी गांवों की बिजली संबंधी समस्या का समाधान करते हुए कहा कि दोनो गांवों में अगले सप्ताह के अंत तक निर्बाध रूप से 24 घंटे बिजली प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के बीच बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि विभाग के गुभाना फीडर पर म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है,जोकि अंतिम चरण में है। विभाग का प्रयास है कि अगले सप्ताह के अंत तक दोनों गांवों के नागरिकों को 24 घंटे बिजली मिल सकेगी।
एसडीएम ने सामाजिक सद्भाव व सामुदायिक संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर आयोजित हरियाणा उदय कार्यक्रम को आमजन के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक संबंधों को मजबूत व बेहतर बनाना और प्रशासन, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि आउटरीच कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि प्रशासन जनसमस्याओं का समाधान करने गांवों की ओर चले और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके घर के नजदीक हो सके।
सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए पारदर्शी तरीके से सभी स्कीमों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पंहुचा रही है। उन्होंने सेवा का अधिकार अधिनियम की चर्चा करते हुए कहा कि इस एक्ट के आने से आमजन को मिलने वाली सेवाओं का समयबद्ध तरीके से लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर सुरक्षित, सामंजस्यपूर्ण समाज बनाने की दिशा में मिलकर काम करने और जनता के साथ संवाद स्थापित करने की आवश्यकता है।
ऑनलाइन सेवाओं की शुरुआत से आमजन को मिल रहा खासा लाभ
एसडीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं का उनके घर द्वार पर ही समाधान हो सके, इसके लिए हरियाणा उदय कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत गांवों में प्रशासनिक स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। सरकार व प्रशासन का प्रयास है कि लोगों को सरकार की योजनाओं का निर्बाध रूप से लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगभग पांच सौ सेवाओं की ऑनलाइन शुरुआत की गई है, जिनका लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को गांव से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आज जमीन की जोत धीरे-धीरे कम होती जा रही है, जिससे वैकल्पिक रोजगार की जरूरत बढ़ रही है, ऐसे में जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपना व्यवसाय शुरू करें। उन्होंने नागरिकों से सरकार की ऑनलाइन सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान किया।
उन्होंने दोहराया कि नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। नागरिक घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। सरकार की सभी योजनाएं परिवार पहचान -पत्र के साथ जोड़ी जा चुकी हैं, ऐसे में सभी नागरिक अपना परिवार पहचान-पत्र बनवाएं ताकि किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहें।
कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को एसडीएम ने किया सम्मानित
इस अवसर पर एसडीएम ने स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों गरिमा, नेहा,प्रियंका, रितिका, ईशा आदि को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि आज मेहनत करने वाले बच्चों का समय है, जो बच्चे मेहनत करते हैं, उसको आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता।
पौधरोपण के साथ आमजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए किया प्रेरित
एसडीएम,सीटीएम, डीएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण करते हुए ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे मानसून सीजन में अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके। इसके उपरांत उन्होंने स्कूल परिसर में ही कबड्डी,मटका रेस और रस्साकस्सी मुकाबलों का भी शुभारंभ किया औऱ खिलाडिय़ों को खेलों के लिए प्रोत्सहित किया।
ग्रामीणों ने की हरियाणा उदय कार्यक्रम की सराहना :
माजरी गांव की ज्ञानो देवी,सूरत सिंह,ब्लाक समिति सदस्य सोनू,कोशल्या लुकसर सहित अन्य ग्रामीणों ने हरियाणा सरकार की आपसी भाईचारा व सामाजिक ताना-बाना मजबूत करने की सोच के साथ शुरू की गई इस मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि इस योजना से समाज में निश्चित तौर पर बदलाव आएगा, और आपसी भाईचारा बढ़ेगा। ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ग्रामीणों को अपनी संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलता है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के इस आउटरीच कार्यक्रम को सराहनीय पहल बताया।
जनसंवाद कार्यक्रम में यह अधिकारी रहे मौजूद :
इस अवसर पर डीडीपीओ ललिता वर्मा,सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह,पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ मनीष डबास,सरपंच धर्मबीर सिंह,डीईओ राजेश कुमार, सहित अन्य विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।