ग्राम से जिला स्तर तक मनेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: डी सी
झज्जर / 20 जून / न्यू सुपर भारत
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बुधवार 21 जून को जिलेभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि रोडवेज वर्कशॉप झज्जर में जिला स्तरीय कार्यक्रम सुबह पौने छह बजे से शुरू होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में रोहतक से लोकसभा सांसद डॉ अरविदं शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण सुना जाएगा।
डीसी ने कहा कि जिला मुख्यालय पर रोडवेज वर्कशॉप में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रोहतक के सांसद डॉ अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि जिलावासियों के साथ योगाभ्यास करेंगे। कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों की भागीदारी हो,इसके लिए पिछले कई दिनों से योगाभ्यास सरीखे कार्यक्रमों के माध्यम से योग का जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से सरकार के दिशा निर्देशानुसार योग प्रोटोकॉल आधारित कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है,।
आजादी अमृत काल में मनाए जा रहे नोवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार जिलावासी वसुधैव कुटुंबकम के साथ योग थीम और ‘हर घर आंगन योग टैग लाईन’ के साथ योग दिवस के साक्षी बनेगे। कार्यक्रम के उपरांत जिला स्तरीय योगाशन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा।
डीसी ने बताया कि खंड स्तर पर बेरी में खेल स्टेडियम,माछरौली व मातनहेल मेंं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, साल्हावास मेंं आईटीआई, बादली में चौ धीरपाल सिंह कॉलेज, बहादुरगढ़ में डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में मनाया जायेगा।
कार्यक्रमो में प्रोटोकॉल आधारित होंगी योगाशन से जुड़ी विधाएं
डीसी ने बताया कि योग दिवस पर जिला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में योगसाधको को प्रोटोकॉल आधारित ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन व त्रिकोणासन, बैठकर करने वाले दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूक व वज्रासन, पेट के बल लेटकर किए वाले मकरासन, भुजंगासन, शलभासन तथा सेतुबंधासन, उत्तानपाद आसन, अर्ध हलासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी, पवनमुक्तासन व शवासन आदि योगासनों व प्राणायाम का अभ्यास योग सहायक द्वारा करवाया जाएगा।
भुवन एप पर अपलोड करें योग कार्यक्रम से जुड़े फोटो
डीसी ने बताया कि जिला और खंड स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही गांवों में व्यायामशालाओं और स्कूलों में भी योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा, इसके लिए योग कार्यक्रम से जुड़े फोटो भुवन एप पर अपलोड किये जाए। उन्होंने जिलावासियों नोवे योग दिवस में सहभागी बनने के लिए प्रात पौने छह बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है।