Site icon NewSuperBharat

टेबलेट पर होमवर्क करने से मिलेगा समर हीरो टीचर व स्टूडेंट अवार्ड : डी सी

झज्जर / 16 जून / न्यू सुपर भारत

डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मियों की छुट्ïिटयों का ज्यादा से ज्यादा होमवर्क टेबलेट पर करने से शिक्षकों व छात्रों को समर हीरो टीचर व समर हीरो स्टूडेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत है। शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक सरकार की प्राथमिकता को समझें और ई- लर्निंग पर फोकस करें।  

  डी सी ने कहा कि  समर हीरो टीचर व समर हीरो स्टूडेंट कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों व छात्रों को ई-लर्निंग की आदत डालना, छुट्टियों मेंं भी ई-लर्निंग के माध्यम से होमवर्क करना है। कार्यक्रम के तहत छात्र को सप्ताह मेंं कम से कम दो होमवर्क टेबलेट पर करने होंगे,एक क्विज करनी होगी और लगातार एक घंटा कम से कम टेब का उपयोग करना होगा। इसी तरह  शिक्षक को भी सप्ताह मेंं कम से कम  दो होमवर्क छात्र को टेबलेट पर भेजने होंगे और लगातार एक घंटा टेब का उपयोग करना होगा।

यह कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में 1976 अध्यापक और 13 हजार 708 छात्र टेबलेट उपयोग कर रहे हैं। शिक्षकों को टेब उपयोग करने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से सभी स्कूलों में ड्यूल डेस्क की व्यवस्था कर रही है। इसलिए स्कूल मुखिया अपने -अपने बीईओ के माध्यम से ड्यूल डेस्क की डिमांड  भेजे ताकि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। डी सी ने बैठक में मॉडल संस्कृति स्कूलों मेंं सीबीएसई की नियमावली के अनुसार सभी जरूरतें पूरी करने के निर्देश दिए।बैठक में  अमृत सरोवर योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, निरोगी हरियाणा की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की गई और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीईओ जिला परिषद डॉ सुभिता ढाका, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version