Site icon NewSuperBharat

अधिकारियों के साथ दादा मथुरा पूरी गौशाला का भी किया दौरा

झज्जर / 15 जून / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह अधिकारियों की टीम के साथ देर सांय दादा मथुरा पूरी गौशाला पहुँचे और गौशाला का जायजा लिया। गौशाला के प्रधान उदय सिंह उर्फ मुन्ना ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान डीसी ने मनुष्य जीवन में गौ सेवा सर्वोपरि बताया।  

उन्होंने आमजन के लिए गौसेवा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि गौ-सेवा से बड़ी कोई दूसरी सेवा नही है, हमें अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा निकालकर गौसेवा के लिए अवश्य दान करना चाहिए। गौशालाओं के लिए दान देने से धन कभी घटता नहीं हैं, बल्कि घर में समृद्धि आती है। उन्होंने गौ सेवा के लिए दान देने का आह्वान भी किया।

Exit mobile version