विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य निकाली जागरूकता रैली
झज्जर / 12 जून / न्यू सुपर भारत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल के मार्गदर्शन में सोमवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली निकाली गई । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि विश्व बाल श्रम निषेध दिवस हर साल 12 जून को बाल मजदूरी के प्रति विरोध एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन द्वारा यह दिवस मनाने की घोषणा हर साल विश्व बाल श्रम निषेध दिवस अथवा वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर की विषय थीम डिसाइड की जाती है।
उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं हम सबका दायित्व है कि इन्हें बेहतर माहौल देते हुए शिक्षित बनाए। जागरूकता रैली जिला पुलिस, लेबर डिपार्टमेंट, आंगनवाड़ी वर्कर्स, एनसीसी के स्टूडेंट्स, बाल संरक्षण अधिकारी, एमडीडी ऑफ इंडिया एनजीओ, ब्रेकथ्रू एनजीओ, वन स्टॉप सैंटर के सहयोग से जिला एडीआर सेंटर से शुरू करके सिलानी गेट से मैन बाज़ार से होते हुए लेबर चौक तक निकाली। इस मौके पर सिटी एसएचओ कर्मवीर, लेबर इंस्पेक्टर कुलदीप, ट्रैफिक पुलिस से दिलबाग, विकास, पीएलवी कर्मजीत छिल्लर, शिवधन, नरेंद्र, विकास जैन, वन स्टॉप सेंटर से मीनू, आदि आशा वर्कर और एनसीसी कैडेटस मौजूद रहे।